अभिषेक शर्मा आज वो न सिर्फ़ भारत के बल्कि दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज़ों में शुमार हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और लगातार छक्के लगाने की क्षमता ने उन्हें टी20 का टॉप फिनिशर और सिक्स-हिटिंग मशीन बना दिया है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इसके पीछे क्या कोई अनोखा राज़ छुपा है? आखिर अभिषेक शर्मा ने ये कमाल की बल्लेबाज़ी और छक्के लगाने की कला कहाँ से सीखी? अगर आपको अभिषेक की मेहनत पर यकीन नहीं है, तो इसका जवाब टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर दे सकते हैं.
दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान कहा, “प्रतिभा तो हमेशा से थी. मैं हमेशा रन बनाता रहता था, लेकिन इस गति से ये बदलाव कैसे आया? खेल को लेकर उनका एक दर्शन था. वो कहते थे कि मैं वहीं अभ्यास करता हूँ जहाँ बड़ी बाउंड्रीज़ हों.”
अभिषेक घंटों छक्के लगाने का अभ्यास करते थे
अभिषेक नायर ने बताया, “अभिषेक घंटों छक्के लगाने का अभ्यास करता था, और जैसे-जैसे मैं ऐसा करता गया, मेरी बल्लेबाज़ी में एक नयापन आने लगा. साथ ही, मुझे ये आत्मविश्वास भी आया कि मैं किसी भी गेंद पर छक्का लगा सकता हूँ.”
वरुण चक्रवर्ती के एक ओवर में तीन छक्के जड़े
पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा, “मुझे इसकी पहली झलक डीवाई पाटिल में दिखी. वरुण चक्रवर्ती उस समय एक जाने-माने गेंदबाज़ थे. अभिषेक रन तो बना रहे थे, लेकिन उतने नहीं। उस मैच में, उन्होंने (अभिषेक शर्मा ने) उनके (वरुण चक्रवर्ती) एक ओवर में तीन छक्के जड़े थे.”
उन्होंने कहा, “टीम वह मैच हार गई, लेकिन जब वह लगातार छक्के लगा रहे थे. मैंने मैच के बाद उनसे बात की और उन्होंने कहा, ‘भाई, अब मैं तैयार हूँ. अब पाजी, मैं रन बनाऊँगा. मैंने इतनी मेहनत की है कि मुझे अब कहीं भी किसी भी लेंथ की गेंद पर शॉट लगाने का पूरा भरोसा है.”
अभिषेक नायर के अनुसार, “उन्होंने अभी तक उस मानसिकता को नहीं छोड़ा है. अगर आप उनकी नेट प्रैक्टिस देखें, तो भारतीय टीम से बाहर होने के बाद, चाहे वो दिल्ली हो, देहरादून हो, मुंबई हो या राजस्थान, जहाँ भी क्रिकेट हो, जहाँ भी मैदान हो, जहाँ भी मौका हो, अभिषेक शर्मा वहाँ अभ्यास करने जाते हैं। ये प्रतिभा है, लेकिन इसमें बहुत समर्पण भी है. क्रिकेटर बनने की मानसिकता उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है.”
कोई 4 तो कोई 6 कुछ ही ओवरों में खत्म हो गए Asia Cup के ये मैच, भारत का दबदबा देख चौड़ा हो जाएगा सीना

