मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग आयोग ने ग्राहक के पक्ष फैसला सुनाया है। आयोग ने अपने फैसले में कंपनी को आदेश दिया है कि नस्ले इंडिया लिमिटेड कंपनी ग्राहक को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 14 रूपये लौटाए।
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और 405 रुपये का बिजली बिल थमा दिया गया। यह देख व्यापारी ललित धीमान को बड़ा झटका लगा हैं ।
हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी कहा जाने वाला धर्मशाला, प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. बता दें कांगड़ा जिले में स्थित गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक ने जानकारी दी कि यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है।
हिमाचल की राजधानी शिमला जिले के मतियाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात करीब 10:30 बजे एक तेज आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग सतर्क हो गए।
शिमला की संजौली मस्जिद का मामला एक बार फिर गरमाता नजर आ रहा है. देवभूमि संघर्ष समिति ने मस्जिद को पूरी तरह से अवैध करार दिया है. हिंदू पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता जगतपाल ने राजस्व अभिलेखों से छेड़छाड़ की आशंका जताई है। उन्होंने दावा किया कि राजस्व रिकॉर्ड और जमाबंदी के अनुसार, मस्जिद की जमीन का स्वामित्व हिमाचल सरकार के पास है।
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बर्फबारी वहां मौजूद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। लगातार कड़ाके की ठंड और तापमान में गिरावट से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, शिमला जिले में सबसे अधिक 77 सड़कें बाधित हैं।
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल स्पीति में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार शाम बर्फबारी शुरू होते ही बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली की ओर रवाना हुए। हालांकि बर्फबारी के चलते अटल सुरंग के दोनों छोर पर सड़कें फिसलन भरी हो गईं।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला किया है. यह विरोध मार्च मंगलवार (24 दिसंबर) को होगा और इसके जरिए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग उठाई जाएगी. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब तक केंद्रीय मंत्री अमित शाह डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर माफी नहीं मांगते, तब तक देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
मुख्यमंत्री ने न तो समोसा खाया और न ही जंगली चिकन, लेकिन फिर भी विपक्ष ने सरकार को घेरने का मौका ढूंढ लिया है.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में यात्रियों से भरी एक निजी बस के 200 फीट गहरी खाई में गिर गई है। कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है।