रायपुर से बड़ी खबर आ रही है. शहर के VIP रोड पर एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिर गई है. आशंका है कि निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के मलबे में कई मजदूर फंसे हुए हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है.कलेक्टर गौरव सिंह ने एक मजदूर की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि 9 लोग घायल हैं।
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कई लोग घायल हो गए हैं। घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके की बताई जा रही है।
2 महीने का यह मासूम भीड़-भाड़ में घबरा रहा था। इस कदर पिता की चिता पर बच्चे को देखकर भीड़ आंखों में आंसू आ गए और वह रो पड़ी। पति की शहीदी पर पत्नी कहा कि नक्सलियों को मेरे पति से भी बदतर मौत मिलनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग छात्रा ने कन्या आश्रम के बाथरूम में लोगों की नजरों से छिपकर एक नवजात शिशु को जन्म दिया। इसके बाद उसने लोगों के डर से नवजात को आश्रम के पीछे जंगल में जाकर फेंक दिया।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए हैं।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीजापुर की साइबर पुलिस और एसआईटी टीम ने हैदराबाद से सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उनके चचेरे भाई के रूप में हुई है। 28 वर्षीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोप में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें रितेश चंद्राकर भी शामिल हैं। मुकेश ने हाल ही में बस्तर क्षेत्र में गंगालूर से हिरोली तक 120 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया था।
Journalist Death In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक युवा पत्रकार की हत्या कर दी गई है। इस पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उसने कहा है कि देश में पत्रकारों खास...
बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मास्टर माइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ठिकानों को प्रशासन के बुलडोजर ने रौंदना शुरू कर दिया है. प्रशासन के मुताबिक आरोपी ने अपना फार्म हाउस नजूल की संपत्ति को कब्जाकर बनाया था. आरोपी फिलहाल फरार है.
छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीजापुर में लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। जानकरी के अनुसार पुलिस ने सेप्टिक टैंक की फ्लोरिंग तोड़कर शव को बाहर निकाला।