Home > देश > Ajmer Dargah Police Station News: व्यापारियों ने लगाया अजमेर की दरगाह थाना पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप, निकाली रैली, जाने पूरा मामला…

Ajmer Dargah Police Station News: व्यापारियों ने लगाया अजमेर की दरगाह थाना पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप, निकाली रैली, जाने पूरा मामला…

Ahmedabad News: खोखरा इलाके में कल हुई छात्र की हत्या के बाद से लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी गुस्से के चलते खोखरा स्थित सेवेंथ डे स्कूल को आज लगातार दूसरे दिन बंद रखना पड़ा। इसके अलावा मणिनगर और इसनपुर क्षेत्र के कई स्कूलों ने भी बंद का ऐलान किया।

By: Srishti Sharma | Last Updated: August 21, 2025 4:03:53 PM IST



जावेद खान की रिपोर्ट, Ajmer Dargah Police Station News: अजमेर की दरगाह थाना पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए नला बाजार व्यापारियों ने आज बाजार बंद रखा है। व्यापारियों ने बाजार में इकट्ठा होकर रैली निकालते हुए विरोध जताया। मामले में अधिकारियों से अपनी अलग-अलग मांगों को जल्द पूरा करने की मांग रखी है। मांगों को पूरा नहीं करने तक बाजार बंद रखने की चेतावनी दी है। नला बाजार विश्व प्रसिद्ध दरगाह से पास है। बाजार में करीब 500 से ज्यादा दुकान हैं। इस बाजार से हजारों की संख्या में रोजाना जायरीन होकर गुजरते हैं। सुबह से ही जायरीनों की आवाजाही भी जारी है। अगर बाजार बंद रहा तो जायरीनों को भी परेशानी होगी और करोड़ों रुपए का नुकसान होगा।

व्यापारियों ने सीएलजी मीटिंग में रखी थी अपनी बात

पूर्व पार्षद योगेश शर्मा ने बताया- पिछले दिनों एसपी वंदिता राणा ने सीएलजी मेंबर्स की बैठक ली थी, जिसमें सभी थानों के सीएलजी और शांति समिति के मेंबर्स उपस्थित थे। एसपी वंदिता राणा की ओर से कानून व्यवस्था से जुड़ी हुई बात को रखने के लिए कहा गया था। तभी नला बाजार की तरफ से एक समस्या रखी गई थी। रात में मार्केट साज जाता है। सब बाहरी लोगों को आईडेंटिफाई किया जाना चाहिए। पूरे फुटपाथ पर इस दौरान भीड़ जमा हो जाती है। भीड़ के दौरान कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है। बैठक में उस मार्केट को हटाने का विषय रखा गया था।

‘मुंबई में आए मार्वल्स..’, हाथ में वाइपर लिए स्पाइडरमैन ने दिखाई पावर, डूबती मुंबई का बना सहारा..!

फुटपाथ पर लगने वाले बाजार को हटाने की मांग 

पूर्व पार्षद ने बताया कि उसका उल्टा प्रभाव यह पड़ा की दरगाह थाना पुलिस के द्वारा आकर कहा गया कि हमारी क्यों शिकायत की गई। तभी से थाना प्रभारी और पुलिस की ओर से व्यापारियों को डराया जा रहा है। व्यापारी सिर्फ यही मांग कर रहे हैं कि तुरंत प्रभाव से इस फुटपाथ पर लगने वाले बाजार को हटाया जाए। इसके साथ एक दरगाह थाना पुलिस पर भी कार्रवाई की जाए।

फुटपाथ वाले बाजार और ई-रिक्शा पर बाजार में पाबंदी की मांग

अजमेर श्री व्यापारिक महासंघ संगठन के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने बताया कि लंबे समय से दरगाह बाजार और नला बाजार के व्यापारिक परेशान है। फुटपाथ पर बाजार लगाने वाले असामाजिक तत्व व्यापारियों से कभी-कभी लड़ाई झगड़ा भी कर लेते हैं। मना करने पर मरने पर उतारू हो जाते हैं। ई-रिक्शा चालकों का बाजार में आतंक लगा हुआ है।

Who is Cindy Singh: भारत में छिपी हुई थी America की मोस्ट वॉन्टेड, FBI ने की गिरफ्तारी… जानिए कौन है सिंडी सिंग, कांड सुन उड़…

व्यापारियों की मांग, पुलिस पर कार्रवाई

व्यापारियों की सिर्फ यही मांग है कि रात में लगने वाली थड़ियों को हटाया जाए, ई-रिक्शा चालकों को बाजार में एंट्री नहीं दी जाए और पुलिस पर कार्रवाई की जाए। अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो बाजार अनिश्चितकालीन तक बंद रहेगा। इसके साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो अजमेर व्यापार महासंघ के साथ शहर के सभी व्यापारिक संगठन समर्थन देंगे और अजमेर बंद करवाना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।

Ahmedabad Student murder Case: खोखरा में छात्र की हत्या पर गुस्सा, लगातार दूसरे दिन स्कूल बंद, अभिभावकों का प्रदर्शन, आरोपियों को कड़ी सजा देने की…

Advertisement