Home > खेल > PAK vs AFG: Tri-Nation Series में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी करारी शिकस्त

PAK vs AFG: Tri-Nation Series में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी करारी शिकस्त

Pakistan vs Afghanistan Match Highlights: तीन देशों की सीरीज के पहले ही मैच में अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने 39 रनों की करारी शिकस्त दी।

By: Sohail Rahman | Published: August 30, 2025 8:19:49 AM IST



Tri-Nation Series: एशिया कप से ठीक एक हफ्ते पहले पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अफगानिस्तान को 39 रनों से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान की टीम ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, अफगानिस्तान (Afghanistan) को शुरुआत में ही झटका लगा। शाहीन शाह अफरीदी की एक तेज इनस्विंग यॉर्कर में इब्राहिम जदरान 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

गुरबाज ने खेली धुआंधार पारी

रहमानुल्लाह गुरबाज ने पावरप्ले में शानदार शॉट लगाते हुए गति पकड़ी। उन्होंने क्रीज के पार दौड़ लगाई और रहमानुल्लाह गुरबाज की तेज तर्रार बल्लेबाजी की बदौलत अफगानिस्तान का स्कोर पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन हो गए। हालांकि, इसी आक्रामक रवैये की बदौलत गुरबाज को अपना विकेट गंवाना पड़ा। दरअसल, मोहम्मद नवाज की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और गेंद स्टंप्स पर लग गई, जिसकी वजह से गुरबाज (Gurbaz) 27 गेंदों का सामना करते हुए 38 रनों की पारी खेल पाए।

Word Cup में दो बार धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर ने डाली डकैती! कोर्ट ने पाया दोषी, हुआ गिरफ्तार

रऊफ की गेंदबाजी ने बदल दिया मैच का रुख

रउफ (Rauf) की तेज गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने अपनी गति तेज की और 12वें ओवर में 2 विकेट लेने में कामयाब हुए। इसके अलावा, रऊफ का ये ओवर मेडन भी रहा। रऊफ ने अपनी गेंद पर सेदिकुल्लाह अटल (23) और करीम जनत (0) के विकेट चटकाए। सुफियान मुकीम ने अपनी बाएं हाथ की कलाई की स्पिन से कमाल दिखाया और दरवेश रसूली (21) को गेंद वापस अपने हाथों में लेने के लिए उकसाया। विकेट लगातार धीमी गति की ओर बढ़ रहा था, जिससे अफगानिस्तान के जीत के मौके लगभग खत्म हो गए। 93/2 के स्कोर से अफगानिस्तान 97/7 के स्कोर पर मुश्किल में पड़ गया क्योंकि जरूरी रन रेट अफगानिस्तान की पहुंच से दूर हो गई।

राशिद की आक्रामक पारी नहीं आई काम

राशिद (Rashid) ने 39(16) रनों की मनोरंजक पारी खेली, और फिर हसन नवाज को कैच थमा बैठे। जिसके बाद अफगानिस्तान को 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के पहले टॉस जीतते हुए पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो अपनी असली प्रकृति से लगभग अलग थी। फखर जमान (20) और साहिबजादा फरहान (21) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बताया, कौन है वो गेंदबाज़ जिसकी गेंद पर हमेशा लगाना चाहते हैं छक्का?

पाकिस्तान ने बल्ले से किया बेहतरीन प्रदर्शन

सैम अयूब लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और अंततः अफगानिस्तान के कप्तान और उनके प्रमुख स्पिनर राशिद खान के खिलाफ आउट हो गए। 7.3 ओवर में 63/3 के स्कोर पर पाकिस्तान लड़खड़ा रहा था, ऐसे में सलमान अली आगा के बल्ले से एक कप्तानी पारी की जरूरत थी। सलमान ने मौके का फायदा उठाया और अपनी इच्छानुसार बाउंड्री तक गेंद पहुँचाई। 36 गेंदों में तीन चौकों और इतने ही ऊँचे छक्कों की मदद से उनकी तेज-तर्रार नाबाद 53 रनों की पारी ने पाकिस्तान के लिए लय तय कर दी।

मोहम्मद नवाज (11 गेंदों में 21) और फहीम अशरफ (5 गेंदों में 14) ने प्रभावशाली पारी खेलकर पाकिस्तान को 182/7 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया, जो अंत में अफगानिस्तान के लिए बहुत ज्यादा साबित हुआ।

IPL के पहले सीजन में घटी थी शर्मनाक घटना, फूट-फूट कर रो पड़े थे श्रीसंत, 17 साल बाद वायरल हुआ VIDEO

Advertisement