BMC Elections: महाराष्ट्र में जारी नगरपालिका के चुनाव से इस वक्त की सबसे बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि बीएमसी चुनाव में अंबानी वोट नहीं डाल पाए. विला थेरेसा वोटिंग बूथ का गेट बंद हो गया था और अंबानी समय पर नहीं पहुंच पाए. हालांकि, उनके सिक्योरिटी गार्ड पहुंच गए थे लेकिन अंबानी के समय पर न पहुंच पाने के कारण वे वापस लौट गए.
इससे जुड़ें काफी वीडियो सामने आ रहे है. जिसमें बूथ का गेट बंद नजर आ रहा है और गेट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान नजर आ रहे है. इस वीडियो में पुलिस कर्मी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गेट बंद हो चुका है. इस वीडियो में यह भी कहते हुए सुना जा रहा है कि समय खत्म हो गया है. सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार दिखाई दे रही है.
कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग? (What was the percentage of voting?)
महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC), पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PMC) और पिंपरी-चिंचवड़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PCMC) सहित सभी नगर निकायों में वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुई और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने PTI को बताया कि दोपहर 3.30 बजे तक राज्य भर में वोटर टर्नआउट 46-50 प्रतिशत रहा. दोपहर 3:30 बजे तक कोल्हापुर में सबसे ज्यादा 50.85 प्रतिशत वोटिंग हुई. मुंबई में यह 41.08 प्रतिशत, पुणे में 36.95 प्रतिशत, नागपुर में 41.23 प्रतिशत, छत्रपति संभाजीनगर में 43.67 प्रतिशत और नासिक में 39.64 प्रतिशत रहा.
‘BMC चुनाव में पहली बार…’ हेमा मालिनी के सामने आखिर क्यों भड़क उठा आम नागरिक? यहां देखें- वीडियो
कब आएंगे नतीजे? (When will the results be announced?)
महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों के लिए गुरुवार शाम को वोटिंग खत्म हो गई, जिसमें राज्य की 29 नगर पालिकाओं में उम्मीदवार मैदान में थे. वोटों की गिनती कल सुबह 10 बजे शुरू होगी. बीएमसी की 227 सीटों के लिए कुल 1700 उम्मीदवार मैदान में हैं.
BMC Elections 2026: स्याही की जगह किस मार्कर पेन का किया जा रहा इस्तेमाल? डबल वोटिंग की आशंका से मचा हड़कंप
BMC Election 2026 LIVE: एक्सिस माई इंडिया के अनुसार कौन बनी सबसे बड़ी पार्टी?