Team India Schedule After Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर नौंवीं बार खिताब जीता. एशिया कप की चैंपियन बनने के बाद अब क्या होगा टीम इंडिया का अगला मिशन? अब कब भारतीय टीम फिर से मैदान पर उतरेगी? अब टीम इंडिया किस टीम के खिलाफ और कौन से फॉर्मेट की सीरीज़ खेलेगी? ये वो सवाल हैं जो किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन से मन में आएंगे, तो फिक्र मत कीजिए आपको इन सभी सवालों के जवाब हमारे इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं.
टीम इंडिया को नहीं मिलेगा आराम
एशिया कप का चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बहुत ज़्यादा आराम नहीं मिलेगा, क्योंकि टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान पर उतरने वाली है. एशिया कप में अपनी धाक जमाने के बा़द भारतीय टीम क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में खेलती हुई नज़र आएगी. टीम इंडिया अब 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. ये सीरीज़ भारत में ही खेली जाएगी और पहला मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 2 अक्टूबर को सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा.
इस सीरीज़ का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 14 अक्टूबर से शुरू होगा. चलिए ये तो हो गई इस सीरीज के शेड्यूल की बात. अब बात कर लेते हैं कि इस सीरीज़ में भारतीय टीम की तरफ से कौन-कौन से खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आएंगे. दरअसल जिस टीम ने एशिया कप का खिताब जीता था, उसमें से सिर्फ 4 खिलाड़ी ही इस टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. इनमें एक हैं शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली इस सीरीज़ के लिए गिल को कप्तान बनाया गया है, तो वहीं रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
चलिए आपको बताते हैं कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज़ के लिए कौन-कौन से खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
IND vs WI टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया
-
शुभमन गिल (कप्तान)
-
यशस्वी जयसवाल
-
केएल राहुल
-
साई सुदर्शन
-
देवदत्त पडिक्कल
-
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
-
रवींद्र जडेजा (उपकप्तान)
-
वॉशिंगटन सुंदर
-
जसप्रीत बुमराह
-
अक्षर पटेल
-
नितीश कुमार रेड्डी
-
एन. जगदीसन (विकेटकीपर)
-
मोहम्मद सिराज
-
प्रसिद्ध कृष्णा
-
कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें- Chris Woakes Retirement: क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, 15 साल, 396 विकेट, और अनगिनत यादें
सीरीज़ से 2-2 खिलाड़ी हुए बाहर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस टेस्ट सीरीज़ में नहीं खेलेंगे. पंत चोटिल हैं इसी वजह से उनका सेलेक्शन नहीं हुआ है. वहीं दूसरी तरफ करुण नायर (Karun Nair) को टीम से बाहर किया गया है. करुण ने लंबे समय के बाद इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान टीम में वापसी की थी, लेकिन वो उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसी वजह से सेलेक्टर्स ने अब उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
ये भी पढ़ें- Asia Cup Trophy Location: कहां ले गए नक़वी एशिया कप की ट्रॉफी ? पता चल गई लोकेशन