Home > खेल > शाहिद अफरीदी ने गुजरात के किस शख्स को दिया चैलेंज? अब आएगा मजा

शाहिद अफरीदी ने गुजरात के किस शख्स को दिया चैलेंज? अब आएगा मजा

Shahid Afridi on Irfan Pathan: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इरफान पठान को कुत्ते के मांस वाले बयान पर आमने-सामने बैठकर बात करने की चेतावनी दी है.

By: Sohail Rahman | Published: September 20, 2025 1:14:03 PM IST



Shahid Afridi on Irfan Pathan Dog Meat Remark: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हाल ही में 2006 में पाकिस्तान दौरे की एक घटना के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने पाकिस्तानी टीम के स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को बहस के दौरान चुप करा दिया था. हालांकि, शाहिद अफरीदी ने अब पठान के बयान को गलत बताया है और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. उन्होंने पठान को इस मामले पर आमने-सामने बात करने की चुनौती भी दी.

अपने बयान में इरफान पठान ने दावा किया था कि उन्होंने शाहिद अफरीदी को यह कहकर चुप करा दिया था कि उसने शायद कुत्ते का मांस खाया होगा, इसलिए वह इतना गुस्सैल व्यवहार कर रहा था. एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अफरीदी का यह बयान आया है.

शाहिद अफरीदी ने क्या कहा? (What did Shahid Afridi say?)

इरफान पठान के बयान पर शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैं उस आदमी को सच्चा बहादुर मानता हूं जो सीधे मेरी आंखों में देखकर मुझसे बात कर सके. वह मेरे पीछे मेरी बुराई करता रहता है. अगर वह मुझसे सीधे कहेगा तभी मैं जवाब दे सकता हूं. मैं उसकी झूठी बातों का क्या जवाब दूं? वैसे भी मैं हमेशा रज्जाक को ‘अल्लाह की गाय’ ही कहता हूं. इसके अलावा, उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि मुझे लगता है कि वह यह साबित करने की कोशिश कर रहा है कि वह एक महान भारतीय है और मैं पाकिस्तानियों के खिलाफ हूं. वह अपनी पूरी जिंदगी यही साबित करने की कोशिश करता रह जाएगा, देखिएगा.

इरफान पठान ने क्या कहा था? (What did Irfan Pathan say?)

एक इंटरव्यू में पहली बार इस घटना को याद करते हुए इरफान पठान ने कहा था कि हम कराची से लाहौर जा रहे थे, दोनों टीमें एक ही फ्लाइट में थीं. यह 2006 का दूसरा दौरा था. उसने (शाहिद अफरीदी) मेरा सिर पकड़कर मेरे बाल बिगाड़ दिए और कहा, ‘कैसे हो बेटा?’ मैंने जवाब दिया, ‘तुम कब पिता बने?’ तुम बच्चे की तरह मेरे साथ बर्ताव कर रहे हो, मेरे बाल बिगाड़ रहे हो… हम दोस्त नहीं हैं, हमारा कोई रिश्ता नहीं है. बदतमीजी क्यों करते हो, ऐसी गंदी भाषा क्यों इस्तेमाल करते हो?

इसके अलावा, उन्होंने आगे कहा कि अब्दुल रज्जाक मेरे बगल में बैठा था. मैंने उससे पूछा कि यहां किस तरह का मांस परोसा जाता है. उसने अलग-अलग तरह के मांस के नाम बताने शुरू कर दिए. फिर मैंने उससे पूछा कि क्या आप यहां कुत्ते का मांस भी परोसते हैं? मैं बहुत गुस्सा हो गया था. उसकी सीट मेरे ठीक बगल में थी और उसने कहा कि इरफान ऐसी बातें क्यों कह रहा है?’ मैंने जवाब दिया, ‘उसने पहले कुत्ते का मांस खाया होगा, इसलिए वह ऐसा बर्ताव कर रहा है. गुस्से से उसकी आंखें लाल हो गईं, लेकिन वह कुछ नहीं कह सका. उसके पास कोई जवाब नहीं था; अगर वह कुछ कहने की कोशिश करता, तो मैं उसे जवाब देता, तो अब तुम भौंकने लगे हो?’ इसके बाद पूरी फ्लाइट में पूरी तरह शांति हो गई.

यह भी पढ़ें :- 

कौन बनेगा ASIA CUP 2025 का चैंपियन, सुपर-4 की चार टीमों में किसमें, कितना है दम?

Asia Cup 2025 Team Analysis India: भारतीय टीम अब तक तूफानी फॉर्म में, जानिए क्या हो सकती हैं ताकत और कमज़ोरीयां?

Advertisement