Home > खेल > Match Fixing: फिर मैच फिक्सिंग से बदनाम हुई ‘क्रिकेट की दुनिया’, भारत के 4 खिलाड़ी सस्पेंड

Match Fixing: फिर मैच फिक्सिंग से बदनाम हुई ‘क्रिकेट की दुनिया’, भारत के 4 खिलाड़ी सस्पेंड

Cricket News: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे भारत के लगभग सब ही नागरिक बड़े शोक से देखते हैं. फिर इस खेल में धोखेबाजी होना फैंस के दिलों को तोड़कर रख देती है. जी हाँ! एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में मैच फिक्सिंग स्कैंडल सामने आया है.

By: Heena Khan | Published: December 13, 2025 7:34:09 AM IST



Match Fixing Scandal: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे भारत के लगभग सब ही नागरिक बड़े शोक से देखते हैं. फिर इस खेल में धोखेबाजी होना फैंस के दिलों को तोड़कर रख देती है. जी हाँ! एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में मैच फिक्सिंग स्कैंडल सामने आया है. इस बार यह घटना भारतीय घरेलू क्रिकेट में सामने आई है. शुक्रवार को असम क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी सनातन दास ने मीडिया को बताया कि चार खिलाड़ियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. ये चार खिलाड़ी अमित सिन्हा, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठकुरी हैं.

खिलाड़ियों पर लगे आरोप

जानकारी के मुताबिक, सनातन दास ने खुलासा किया कि ये चार खिलाड़ी क्रिकेट से जुड़ी भ्रष्टाचार की गतिविधियों में शामिल थे. यह मामला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 से जुड़ा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के सेक्रेटरी सनातन दास ने कहा, “ये चार क्रिकेटर, जिन्होंने अलग-अलग लेवल पर असम का प्रतिनिधित्व किया है, उन पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में असम के लिए खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को प्रभावित करने और उकसाने का आरोप है. इन आरोपों के बाद, BCCI की एंटी-करप्शन यूनिट ने मामले की जांच की. ACA ने भी आपराधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.”

IndiGo Airlines News: इंडिगो संकट को लेकर एक्शन में DGCA , 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर निलंबित

नहीं किया जाएगा बर्दाश्त-सैकिया 

वहीं दूसरी ओर ACA ने आगे कहा कि उसने मैच फिक्सिंग में शामिल चार खिलाड़ियों के खिलाफ गुवाहाटी क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई है. इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI के सेक्रेटरी देवाजीत सैकिया ने ऐसी गतिविधियों में शामिल खिलाड़ियों को चेतावनी दी है. सैकिया ने साफ कहा कि ऐसे कामों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असम टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए में रखा गया था. भारतीय स्टार क्रिकेटर रियान पराग भी इसी टीम के लिए खेलते हैं. असम टीम सात मैचों में सिर्फ तीन जीत हासिल कर पाई और अपने ग्रुप की आठ टीमों में 7वें स्थान पर रही. यह ध्यान देने वाली बात है कि मैच फिक्सिंग मामले में नामजद चार खिलाड़ियों में से कोई भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए असम टीम का हिस्सा नहीं था.

पहलवानी छोड़ी पर लड़ना नहीं भूली! फिर अखाड़े में उतरेंगी Vinesh Phogat , ले लिया ‘यू-टर्न’

Advertisement