Home > राजस्थान > Rajasthan: बाघिन RVT-2508 का शहर के पास मूवमेंट, लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम अलर्ट

Rajasthan: बाघिन RVT-2508 का शहर के पास मूवमेंट, लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम अलर्ट

Rajasthan: बाघिन RVT-2508 का शहर के पास मूवमेंट होने से लोगों में दहशत का माहौल वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर

By: Swarnim Suprakash | Published: August 21, 2025 6:12:33 PM IST



बूंदी, राजस्थान से कमलेश शर्मा की रिपोर्ट
Rajasthan: शहर के आसपास में बीते कुछ दिन से बाघिन आरवीटी-2508 के मूवमेंट बना हुआ है।रामगढ वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र की सूरज छतरी पर बीती रात बाघिन देखी गई थी। आज सुबह बाघिन पहाडी से उतर कर पुराने नेशनल हाईवे स्थित वन विभाग के कार्यालय के आस पास नजर आई। बाघिन ने कुछ समय तक वन विभाग प्रांगण में ही विचरण किया।बाघिन का शहर के नजदीक मूवमेंट होने से लोगों दहशत का माहौल है। वही वन विभाग की टीम अलर्ट मोड़ पर है।

UP Politics: ‘पहले मुगलों ने लूटा, फिर अंग्रेजों ने तबाह किया और जो बचा..’, एटा में किस पर गुस्से में बेकाबू  हुए CM योगी, जो…

बाघिन का रूख पुनः पहाडी की ओर

इसके बाद उसने अपना रूख पुनः पहाडी की ओर करते हुए वन विभाग के पीछे वाली पहाडी की और कदम बढाए। बून्दी रेंजर सुमित ने बताया कि वन विभाग की टीम पुरी तरह बाघिन के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। दिन रात अलग अलग टीमें सुरक्षा में जुटी हुई है। आज बाघिन का मूवमेंट उनके स्वयं के विभाग में रहा। बाघिन ने वन विभाग में भ्रमण कर अपना रूख पुनः पहाडी की ओर कर लिया।

बॉम्बे HC देखेगी सीएम योगी पर बनी फिल्म, CBFC दो बार रिजेक्ट कर चुकी है सर्टिफिकेशन…जाने कोर्ट तक कैसे पहुंचा मामला?

पल-पल बाघिन के हर मूवमेंट की जानकारी

सुमित कन्नोजिया स्वयं अपनी टीम के साथ चुंगी नाका के पास स्थित वन विभाग के ऑफिस के बाहर मौजूद रहे और पल-पल बाघिन के हर मूवमेंट की जानकारी ले रहे थे। जब बाघिन वापस पहाडी की और रूख किया तो वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। सुमित कन्नोजिया ने शहरवासियों से अपील है की वह रात्रि के समय ऐसे क्षेत्र में नही जाए जिधर बाघ या बाघिन का मूवमेंट हो। वन्य जीवों के साथ-साथ आमजन की हिफाजत करना भी हमारी जिम्मेदारी है।

CM रेखा गुप्ता पर हमले के बाद दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल: जानिए क्यों बने सतीश गोलचा नए कमिश्नर, 2020 दंगों के पीछे की ये…

Advertisement