Triple Murder Case in Delhi: दिल्ली के करावल नगर इलाके से रक्षाबंधन के पावन अवसर बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, पति ने अपनी ही पत्नी और दो बेटियों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में रक्षाबंधन के दिन ट्रिपल मर्डर का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मृतकों में एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं। इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है।
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज शनिवार (09 अगस्त, 2025) को सुबह करीब 07:15 बजे, करावल नगर थाने में एक महिला और उसकी दो बेटियों की मौत की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि एक महिला, जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष थी, और उसकी दो बेटियां, जिनकी उम्र लगभग 7 और 5 वर्ष थी, अपने कमरे में बेजान पड़ी थीं।पुलिस की क्राइम और फोरेंसिक (FSL) टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटा रही हैं, मृत शरीरों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है।
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में PAK के 6 विमानों को मार गिराया…IAF चीफ का बड़ा बयान, जाने किस भारतीय हथियार ने PAF का उस दौरान…
मामला दर्ज
पूरे मामले में करावल नगर थाने में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ने के लिए टीमें इकठ्ठा की हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप ने अपनी पत्नी जयश्री और 5 और 7 साल की दो बेटियों की हत्या कर दी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। हत्या के बाद से आरोपी फरार है।