BMC Elections 2026 Exit Poll: एशिया की सबसे अमीर म्युनिसिपल बॉडी बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) का अगला प्रमुख कौन होगा, यह तय करने के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. अगर एग्जिट पोल के नतीजों पर यकीन करें तो BJP मुंबई में भारी बहुमत से जीतने वाली है. 227 वार्ड में बहुमत का आंकड़ा 114 है और JVC एग्जिट पोल के मुताबिक, BJP 138 सीटें जीत सकती है. उद्धव ठाकरे का शिवसेना गुट सिर्फ 59 सीटों तक सिमटता हुआ नजर आ रहा है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 23 सीटें मिलने का अनुमान है.
अलग-अलग एक्जिट पोल के मुताबिक, कौन सी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर रहा है और कौन पिछड़ रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं.
एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक किसे मिल रहा बहुमत? (According to Axis My India, who is getting the majority?)
एक्सिस माई इंडिया ने महायुति सहयोगियों के लिए 42% वोट शेयर का अनुमान लगाया है (BJP 28%, शिवसेना 14%). एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि शिवसेना (UBT) को 24 प्रतिशत वोट, MNS को 7 प्रतिशत और NCP (SP) को 1 प्रतिशत वोट मिलेंगे. तीनों पार्टियों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था.
इसके अलावा सीटों के हिसाब से BJP-शिवसेना गठबंधन को 131-151 सीटें, शिवसेना (UBT)-MNS-NCP (SP) गठबंधन को 58-68 सीटें, कांग्रेस-VBA-RSP गठबंधन को 12-16 सीटें और अन्य को 6-12 सीटें मिलने का अनुमान है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बृहन्मुंबई नगर निगम के चुनाव 227 सीटों पर हुए थे और किसी भी पार्टी या गठबंधन को साधारण बहुमत के लिए 114 सीटों की ज़रूरत होती है.
महाराष्ट्र के बीएमसी चुनाव में वोट नहीं डाल पाए अंबानी, पहुंचने से पहले ही वोटिंग बूथ का गेट हो गया बंद
सकाल एग्जिट पोल के मुताबिक किस पार्टी को मिल रहा बहुमत? (According to the Sakal exit poll, which party is getting the majority?)
सकाल एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार BJP-शिवसेना गठबंधन को 119 सीटें मिल रही हैं, जबकि उद्धव की शिवसेना, NCP (SP) और MNS को 75 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को 20 सीटें मिलने का अनुमान है.
गठबंधन के हिसाब से सीटों का बंटवारा इस प्रकार है:
- BJP गठबंधन- 119
- शिवसेना (UBT) गठबंधन- 75
- कांग्रेस- 20
JVC एग्जिट पोल के मुताबिक किस पार्टी को मिल रहा बहुमत? (According to the JVC exit poll, which party is getting the majority?)
JVC एग्जिट पोल ने BJP के नेतृत्व वाले महायुति के लिए बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है, जिसे 138 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि उद्धव और राज ठाकरे के गठबंधन को 59 सीटें मिलने की उम्मीद है.
सीटों का बंटवारा इस प्रकार है:
- BJP गठबंधन- 138
- शिवसेना (UBT)- 59
- कांग्रेस- 23
- अन्य- 7