Home > देश > Samrat Chaudhary Threat: ’24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा’, लालू को चोर बताने के बाद सम्राट चौधरी को मिली धमकी, इसके पीछे तेजस्वी-तेजप्रताप का हाथ?

Samrat Chaudhary Threat: ’24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा’, लालू को चोर बताने के बाद सम्राट चौधरी को मिली धमकी, इसके पीछे तेजस्वी-तेजप्रताप का हाथ?

By: Ashish Rai | Published: July 27, 2025 3:33:32 PM IST



Samrat Chaudhary Threat: अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज भेजा गया है। जिसमें धमकी दी गई है कि सम्राट चौधरी को 24 घंटे के अंदर गोली मार दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, एक समर्थक के फोन पर अनजान नंबर से मैसेज भेजा गया है। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Mansa Devi Temple Stampede: मिल गया मनसा देवी भगदड़ का विलन, हादसे की वजह भारी भीड़ नहीं…, खुलासे के बाद सीएम धामी ने आनन-फानन में उठाया ये बड़ा कदम

डिप्टी सीएम को जान से मार देने की धमकी 

यह धमकी भरा मैसेज शनिवार रात को भेजा गया था। पुलिस अनजान नंबर को ट्रेस कर रही है और उसके आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है। व्हाट्सएप पर आए मैसेज में साफ लिखा है कि “मैं सम्राट चौधरी को 24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा, सच कह रहा हूँ।” वहीं, सूत्रों की मानें तो सम्राट चौधरी की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दे दी गई है। जिसके बाद सभी सुरक्षाकर्मी अलर्ट पर हैं।

पुलिस नंबर को ट्रेस कर रही है

इधर, पुलिस नंबर का पता लगाने की कोशिश कर रही है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है। ताकि धमकी देने वाले की सही लोकेशन और पहचान सामने आ सके। फिलहाल, मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले बिहार के कई नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

इन नेताओं को मिली है धमकियाँ…

हाल ही में केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान को धमकियाँ मिली थीं। वैशाली सांसद वीणा देवी को भी एक अनजान नंबर से फोन कॉल के ज़रिए गोली मारने की धमकी दी गई थी। इनके अलावा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कई बार जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं, सम्राट चौधरी को मिली धमकी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।

Mansa Devi Temple Stampede: मनसा देवी मंदिर में अचानक मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Advertisement