Home > जनरल नॉलेज > दुनिया की सबसे बड़ी सोने की खदान, हर साल उगलती है करोड़ों का सोना; सऊदी अरब नहीं इस देश के पास है सोने का भंडार

दुनिया की सबसे बड़ी सोने की खदान, हर साल उगलती है करोड़ों का सोना; सऊदी अरब नहीं इस देश के पास है सोने का भंडार

largest Gold Mine: दुनियाभर में हर रोज जमीन से करोड़ों का सोना निकलता है. लेकिन क्या आपकों दुनिया की सबसे बड़ी सोने की खदान के बारे में पता है? यह खदान हर साल सबसे ज्यादा सोना उगलती है.

By: Preeti Rajput | Published: October 13, 2025 11:36:12 AM IST



World’s Richest Gold Mine: दुनियाभर से हर रोज जमीन से करोड़ों का सोना निकाला जाता है. जिसकी कीमत का अंदाजा लगाना शायद हम सभी के लिए काफी मुश्किल है. हर साल अलग-अलग देशों में सोना निकालने के लिए माइनिंग (Gold Mine) की जाती हैं. लेकिन सबसे ज्यादा सोना चीन (China) से निकलता है. लेकिन अगर हम खदान की बात करें, तो अमेरिका की नेवादा सोने का खदान सबसे ज्यादा सोना उगलती है. यह खदान सोना उगलने के मामले में बेहद खास है. 

सबसे ज्यादा सोना उगलती है नेवादा 

नेवादा गोल्ड माइन (Nevada Gold Mine) से हर साल लाखों-करोड़ों मिलता है. स्टेट ऑफ नेवादा के मुताबिक, साल 2021 में यहां से 45,02,365 ट्रॉय औंस सोना निकला था. अगर इसे किलो में देखें तो यह 1,31,000 किलो होता है. वहीं साल 2020 में भी करीब इतना ही सोना निकाला गया था. यह बाकी माइन्स के मुकाबले काफी ज्यादा है. यह अमेरिका का कुल 74% हिस्सा है. इसके अलावा यहां से चांदी भी मिलती है. साल 2021 में  62,18,415 ट्रॉय औंस चांदी भी यहां से निकाली गई थी. 

Gk: दिल्ली में हुमायूं का मकबरा किसने बनवाया था? देश की राजधानी दिल्ली से जुड़े 8 प्रश्नों के उत्तर, जानें यहां

कई मिनरल्स भी उगलती है ये माइन 

बता दें कि, नेवादा से केवल सोना ही नहीं बल्कि कई अन्य मिनरल्स भी पाए जाते हैं. यहां से चांदी,  जिप्सम, जेमस्टोन, लाइमस्टोन और लिथियम जैसे कई मिनरल भी निकाले जाते हैं. नेवादा की खदानें इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देती हैं. इस खदान की विशालता और उत्पादन क्षमता इसे बाकी माइन्स से अलग और खास बनाती है. यह माइन पूरी दुनिया की खनिज की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है. इसी कारण इस माइन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. माइनिंग के आधुनिक तरीकों से यह खदानें पूरी दुनिया में मशहूर हैं.

पाताल में नहीं समाई सरस्वती नदी! धरती के भीतर आज भी कैद हैं कई नदियां; नीचे बसा रहस्मयी संसार

Advertisement