Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Year Ender 2025: जुबीन गर्ग से लेकर कामिनी कौशल तक, कई प्यारे सितारों को लेकर चला गया यह साल

Year Ender 2025: जुबीन गर्ग से लेकर कामिनी कौशल तक, कई प्यारे सितारों को लेकर चला गया यह साल

Celebs Died in 2025: साल 2025 रुलाने वाला रहा है. इस साल कई प्यारे सितारों का निधन हो गया, जिसमें जुबीन गर्ग, सतीश शाह से लेकर कामिनी कौशल तक शामिल हैं.

By: Prachi Tandon | Published: November 21, 2025 3:51:14 PM IST



Indian Celebrities’ Death in 2025: साल 2025 खत्म होने में डेढ़ महीने से भी कम बचा है. लेकिन, इस साल के साढ़े 11 महीने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए किसी ग्रहण के कम साबित नहीं हुए हैं. क्योंकि, एक या दो नहीं, बल्कि यह साल 10 से ज्यादा सितारों को अपने साथ ले गया है. किसी सितारे की किडनी फेलियर की वजह से निधन हुआ, तो किसी की रोड एक्सीडेंट के बाद जान चली गई. यह सितारे भले ही आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.

साल 2025 में इस दुनिया को अलविदा कह गए कई सितारे

जरीन खान

Year Ender 2025: जुबीन गर्ग से लेकर कामिनी कौशल तक, कई प्यारे सितारों को लेकर चला गया यह साल

दिग्गज एक्टर संजय खान की पत्नी और बॉलीवुड एक्टर जायद खान-सुजैन खान की मां जरीन भी साल 2025 में निधन हुआ. 81 साल की जरीन खान ने मुंबई स्थित अपने घर पर ही अंतिम सांस ली थी. जरीन खान के निधन ने पूरे बॉलीवुड को गमगीन कर दिया था और उनके अंतिम संस्कार पर कई सितारे नम आंखों के साथ पहुंचे थे. 

सुलक्षणा पंडित 

Year Ender 2025: जुबीन गर्ग से लेकर कामिनी कौशल तक, कई प्यारे सितारों को लेकर चला गया यह साल

एक्टिंग के साथ-साथ गायिकी में पहचान बनाने वालीं सुलक्षणा पंडित का नवंबर 2025 में निधन हुआ था. 70 और 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस 71 साल की थीं, जब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा. सुलक्षणा ने राजेश खन्ना, विनोद खन्ना और शशि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है. 

सतीश शाह

साराभाई वर्सेज साराभाई, हम साथ-साथ हैं, मैं हूं ना और कई फिल्मों और टीवी शो से लाखों-करोड़ों फैंस बनाने वाले एक्टर सतीश शाह ने 25 अक्टूबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सतीश शाह के निधन की खबर ने  उनके चाहने वालों को सदमे में डाल दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के निधन की वजह किडनी फेलियर थी. 

गोवर्धन असरानी

Year Ender 2025: जुबीन गर्ग से लेकर कामिनी कौशल तक, कई प्यारे सितारों को लेकर चला गया यह साल

फेमस बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का 20 अक्टूबर को निधन हुआ था. शोले, छोटी-सी बात, हेरा-फेरी 3 जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर ने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा था. बता दें, असरानी ने ऑल इंडिया रेडियो से लेकर एक्टिंग में सफलता की ऊंचाईयों को छूआ था. एक्टर और कॉमेडियन कई दिनों से बीमार थे और उनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है, जिसके बाद दिवाली की शाम उन्होंने आखिरी सांस ली थी. 

जुबीन गर्ग

इंडियन प्लेबैक सिंगर जुबीन गर्ग ने अपनी आवाज से लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों फैंस बनाए. जुबीन गर्ग ने आसामी और बॉलीवुड के कई गानों को आवाज दी है. जुबीन गर्ग का निधन सिंगापुर में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के बाद हुआ. जुबीन को अस्पताल भी पहुंचाया गया था लेकिन, 19 सितंबर को उनकी मौत हो गई. सिंगर के निधन की खबर ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया था. 

पंकज धीर

बीआर चोपड़ा के फेमस सीरियल महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर पंकज धीर ने 68 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर का निधन 15 अक्टूबर 2025 को हुआ. कहा जाता है कि पंकज धीर लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज भी करा रहे थे. लेकिन, वह कैंसर से जीत नहीं पाए और 68 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. 

मनोज कुमार

70 दशक में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रहने वाले एक्टर मनोज कुमार भी इस साल हमारे बीच से चले गए. मनोज कुमार का 4 अप्रैल 2025 को मुंबई में निधन हुआ था. 87 की उम्र में लंबी बीमारी से जूझने के बाद एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति वाली फिल्मों और भूमिकाओं की वजह से भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता था. 

शेफाली जरीवाला 

Year Ender 2025: जुबीन गर्ग से लेकर कामिनी कौशल तक, कई प्यारे सितारों को लेकर चला गया यह साल

पॉपुलर टेलीविजन एक्टर और बिग बॉस सीजन 13 से घर-घर में पहचान बनाने वालीं कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का भी इस साल अचानक निधन हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली की 27 जून 2025 को मुंबई में कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई थी. हालांकि, उनके निधन के बाद ऐसी कई रिपोर्ट्स वायरल हुईं कि एक्ट्रेस एंटी एजिंग इंजेक्शन और हैवी डोज वाली दवाइयां लेती थीं जिसकी वजह से उनकी मौत महज 42 साल की उम्र में हुई.

ऋषभ टंडन

भारतीय गायक, संगीतकार और अभिनेता ऋषभ टंडन भी इस साल हमारे बीच से चले गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ टंडन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था. रचना, फकीर और इश्क फकीराना के लिए फेमस सिंगर-एक्टर महज 35 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. वह दिवाली पर दिल्ली में अपने परिवार से मिलने आए थे, जब उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हुआ. 

मुकुल देव

सन ऑफ सरदार और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों से नाम कमाने वाले एक्टर मुकुल देव का निधन मई 2025 में हुआ था. 54 साल की उम्र में मुकुल देव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालांकि, एक्टर के निधन की सही वजह सामने नहीं आई थी, लेकिन कहा जाता है कि वह लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल में भी भर्ती हुए थे. 

राजवीर जवंदा 

Year Ender 2025: जुबीन गर्ग से लेकर कामिनी कौशल तक, कई प्यारे सितारों को लेकर चला गया यह साल

फेमस सिंगर और पंजाबी एक्टर राजवीर जवंदा का महज 35 साल की उम्र में अक्टूबर 2025 में निधन हुआ था. निधन से पहले एक्टर कई दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो राजवीर जवंदा की मौत की वजह एक भीषण सड़क हादसा था, जिसमें उन्हें रीढ़ की हड्डी और सिर में कई चोटें आई थीं. 

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी के लिए सौतेले बेटों ने की थी एक्ट्रेस की हत्या; 15 हजार करोड़ की संपत्ति से बेदखल होते-होते बचे करीना के पति सैफ

अनुनय सूद

फेमस ट्रैवल इंफ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का महज 32 साल की उम्र में निधन हो गया था. अनुनय सूद ने 6 नवंबर को आखिरी सांस ली थी, वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस थे और उनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे. 

कामिनी कौशल

हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं. एक्ट्रेस का निधन 14 नवंबर 2025 को हुआ था. वह बॉलीवुड की सबसे उम्रदराज एक्ट्रेस थीं और आखिरी बार उन्हें लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं. 

ये भी पढ़ें: रणबीर के साथ Dining With the Kapoors में नहीं दिखेंगी Alia Bhatt, ये है इसके पीछे की बड़ी वजह

Advertisement