Sana Khan Birthday: जिन्होंने तमिल, तेलुगु से लेकर हिंदी फिल्मों तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा… रेड कार्पेट पर जिनकी खूबसूरती की चर्चा होती थी… वो अचानक लाइमलाइट से दूर क्यों चली गईं? जी हां, हम बात कर रहे हैं सना खान की, जिनका आज जन्मदिन है। सना की जिंदगी में उतार-चढ़ाव ऐसे रहे कि उनकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। तो आज हम उनकी लाइफ के कुछ यादगार पलों को आपके साथ शेयर करेंगे।
ग्लैमर की उड़ान
सना ने 2005 में फिल्म “ये है हाई सोसाइटी” से शुरुआत की। शुरुआत भले ही छोटी रही हो, लेकिन जल्द ही उन्होंने तमिल फिल्मों में पहचान बनाई। फिल्म “सिलम्बत्तम” में उनका किरदार ‘जाणू’ सुपरहिट रहा और इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने पांच भाषाओं में करीब 18 फिल्में कीं और धीरे-धीरे खुद को एक बड़ी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल कर लिया।
बिग बॉस से मिली पहचान
सना को असली स्टारडम मिला बिग बॉस 6 से। शो में उनकी मासूमियत और अंदाज ने लोगों को दीवाना बना दिया। उस वक्त सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें और स्टाइल काफी ट्रेंड करने लगे।
विवादों की छाया नाम
हालांकि, इस सफर में विवाद भी साथ रहे। कभी किसी ऐड पर सवाल उठे, तो कभी कानूनी मामले सामने आए। बावजूद इसके, सना ने खुद को साबित किया और आगे बढ़ती रहीं।
सबको चौंकाने वाला फैसला
साल 2020 में सना खान ने अचानक फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका कहना था कि अब वे अपनी जिंदगी अल्लाह की राह पर चलकर बिताना चाहती हैं।
इसी साल उन्होंने मुफ्ती अनस सईद से शादी कर ली और अब वे अपनी फैमिली और स्पिरिचुअल लाइफ के साथ सुकून भरी जिंदगी जी रही हैं।
हॉटनेस देख छूट जाते हैं फैंस के पसीने, ट्रांसफॉर्मेशन के बाद और भी ग्लैमरस हुई ये हसीना
ग्लैमर से सादगी तक

