Home > मनोरंजन > Bigg boss > Bigg Boss Season 1 विनर, होस्ट, चर्चित कंटेस्टेंट और बहुत कुछ; जानिए बिग बॉस 19 से कितना अलग था ये सीजन

Bigg Boss Season 1 विनर, होस्ट, चर्चित कंटेस्टेंट और बहुत कुछ; जानिए बिग बॉस 19 से कितना अलग था ये सीजन

Bigg Boss 19 की धमाकेदार अंत के बाद जानिए, शो के पहले सीज़न (2006) में क्या हुआ था! कौन थे होस्ट? विनर को कितनी मिली थी प्राइज मनी? जानिए राहुल रॉय से लेकर राखी सावंत तक की पूरी कहानी.

By: Shivani Singh | Last Updated: December 14, 2025 3:49:12 PM IST



‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को हुआ. गौरव खन्ना ने सबसे ज़्यादा वोट पाकर ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी जीती. फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं. बिग बॉस 19 अभी भी कई कंटेस्टेंट की वजह से चर्चे में है. आजकल टीवी लवर्स के बीच एक हॉट टॉपिक बना हुआ है. इस बीच हम आपको बिग बॉस सीजन 1 की तरफ लेकर चलेंगे जहां हम आपको बताएंगे बिग बॉस का पहला विनर कौन रहा था होस्ट कौन था, चर्चित कांटेस्टेंट और बहुत कुछ. सलमान खान पिछले कुछ सीज़न से लगातार शो होस्ट कर रहे हैं, लेकिन वह पहले सीज़न के होस्ट नहीं थे. आइए जानते हैं बिग बॉस सीज़न 1 के बारे में बहुत कुछ.

कब से कब तक चला था बिग बॉस सीजन 1

रियलिटी शो बिग बॉस का पहला सीज़न 2006 में टेलीविज़न पर प्रसारित हुआ था. उस समय, यह शो कलर्स पर नहीं, बल्कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर आता था. पहला सीज़न 3 नवंबर, 2006 से 26 जनवरी, 2007 तक चला था. कुल 86 दिनों तक एपिसोड टेलीविज़न पर प्रसारित हुए थे.

बिग बॉस सीज़न 1 के कंटेस्टेंट में कौन-कौन शामिल था?

बिग बॉस सीजन 1 (2006-2007) के कंटेस्टेंट की लिस्ट में राहुल रॉय(विजेता), कैरोल ग्रेसियास, रवि किशन, राखी सावंत, अमित साध, रूपाली गांगुली, बाबा सहगल, रागिनी शेट्टी, दीपक तिजोरी, अनुपमा वर्मा, आर्यन वैद, कश्मीरा शाह, दीपक पाराशर, बॉबी डार्लिंग और सलिल अंकोला शामिल थे.

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

बिग बॉस सीज़न 1 को किसने होस्ट किया था

बिग बॉस सीज़न 1 को बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था, जो 2006-2007 में टेलीकास्ट हुआ था और भारत में रियलिटी शो कल्चर के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ. यह शो का पहला सीज़न था, और उन्होंने अपने मज़ेदार अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि, इस सीज़न के बाद वह कभी भी होस्ट के तौर पर शो में वापस नहीं आए।सीज़न 2 में उनकी जगह पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने ली थी.

बिग बॉस सीज़न 1 का विनर कौन था?

सीज़न 1 के विनर की बात करें तो राहुल रॉय ने ट्रॉफी जीती थी. आप उन्हें फिल्म आशिकी से जानते होंगे. आशिकी से पॉपुलर होने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिली जैसी आशिकी से मिली थी. बिग बॉस ट्रॉफी के साथ उन्हें 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी भी मिली थी.

बिग बॉस सीजन 19 के बारे में 

‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को हुआ, और सलमान खान ने इसकी शानदार शुरुआत की. गौरव खन्ना इस सीज़न के विनर बने। उन्हें दर्शकों के प्यार और भारी संख्या में मिले वोटों की वजह से जीत मिली। जहां गौरव खन्ना ‘बिग बॉस 19’ के विनर बने, वहीं फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप और प्रणीत मोरे सेकंड रनर-अप रहे. ‘बिग बॉस’ का 19वां सीज़न 24 अगस्त, 2025 को शुरू हुआ था, जिसमें पांच कंटेस्टेंट मुकाबले में बचे थे: गौरव खन्ना, अमल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे और तान्या मित्तल. फिनाले के लिए वोटिंग बंद हो गई थी, लेकिन जब सिर्फ़ टॉप दो कंटेस्टेंट बचे थे, तब इसे 10 मिनट के लिए फिर से खोला गया. इस दौरान, दर्शकों ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए भारी संख्या में वोट दिए.

भारत में कब रिलीज होगा Stranger Things Season 5 का दूसरा पार्ट, कितने होंगे एपिसोड?

Advertisement