Home > मनोरंजन > Bigg Boss 19: संसद बनेगा घर, सत्ता होगी घरवालों के हाथ में, सलमान बोले- इस बार ड्रामा नहीं, डेमोक्रेसी

Bigg Boss 19: संसद बनेगा घर, सत्ता होगी घरवालों के हाथ में, सलमान बोले- इस बार ड्रामा नहीं, डेमोक्रेसी

Bigg Boss 19 Theme: बिग बॉस 19 का थीम है 'घरवालों की सरकार'। बीबी हाउस में इस बार कंटेस्टेंट्स के हाथ में सत्ता होगी। सलमान खान ने शो को लेकर बड़ा ट्विस्ट दिया है। प्रीमियर 24 अगस्त से। शो का वेट करने वालों के लिए ये किसी बड़े तोहफे से कम नहीं।

By: Shraddha Pandey | Published: August 15, 2025 3:43:00 PM IST



टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस हर साल अपने नए थीम और ट्विस्ट के साथ ऑनएयर होता है। लेकिन इस बार, सीजन 19 में जो बदलाव आया है, वो शो की राजनीति को सचमुच राजनीति बना देगा। थीम का नाम रखा गया है- घरवालों की सरकार

इस बार बिग बॉस का घर एकदम संसद भवन की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। यहां एक खास ‘असेंबली रूम’ होगा, जहां घर के सदस्य मिलकर फैसले लेंगे, बहस करेंगे और शायद विपक्ष-सरकार जैसा माहौल भी बनाएंगे। मतलब अब सिर्फ टास्क या वोटिंग नहीं, बल्कि रणनीति और गठजोड़ से भी खेल का पासा पलटेगा।

Raj kundra offers kidni to premanand Maharaj: राज कुंद्रा ने ऑफर किया प्रेमानंद महाराज को किडनी, जवाब में वृंदावन के संत ने कही ऐसी बात,…

होस्ट सलमान खान ने प्रोमो में साफ कहा है कि इस बार घर में पावर मेरे पास नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स के पास होगी। उन्होंने यह भी इशारा दिया कि इस सीजन में हर फैसला अपने साथ नतीजे लेकर आएगा, चाहे वो जीत का हो या हार का।

बिग बॉस के नियम होंगे दिलचस्प

सबसे दिलचस्प बात यह है कि बिग बॉस के नियम भी अब बहुमत से बन सकते हैं और बदल सकते हैं। यानी घरवाले ही तय करेंगे कि किसे सजा मिलेगी, किसे फायदा और किसकी कुर्सी हिलेगी।

Coolie Movie Leaked: रजनीकांत की मोस्ट-अवेटेड फिल्म Coolie हुई लीक, रिलीज के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन देखने लगे लोग, मेकर्स को हो होगा किनता घाटा?

इस दिन होगा प्रीमियर

सीज़न 19 का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होगा। ये पहले JioCinema पर रात 9 बजे और फिर Colors TV पर 10:30 बजे से देखा जा सकेगा। ऐसा पहली बार होगा जब बिग बॉस का माहौल एक राजनीतिक मैदान जैसा होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस डेमोक्रेसी में घरवाले नेता बनेंगे, मंत्री बनेंगे… या फिर विपक्ष में रहकर खेल का मजा लेंगे।

Advertisement