Prashant Kishor News: बिहार की राजनीति में एक दुसरे पर इलज़ाम लगाने का काम तेज़ी से जारी है. अभी जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच मामला गरमाया हुआ है. दरअसल, पीके द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर सम्राट चौधरी ने बड़ा तीखा जवाब दिया है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर को ‘नौसिखिया’ कह दिया और कहा कि वह बिना किसी जानकारी के सिर्फ़ सनसनी फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.
सम्राट चौधरी का हमला
समर्थ चौधरी ने कहा कि यह नौसिखिया बच्चों जैसी बातें कर रहा है. मैंने विधानसभा में बार-बार कहा है कि लालू यादव ने मुझे जेल भेजा था. फिर नीतीश कुमार मेरे लिए सात किलोमीटर पैदल चलकर विरोध प्रदर्शन करने आए थे. बिहार की जनता सब जानती है. अदालत ने मुझे बरी कर दिया और आज मैं पूरी ईमानदारी से जनता के लिए काम कर रहा हूं.
शिल्पी गौतम हत्याकांड में अपना नाम आने पर सम्राट चौधरी ने सफाई दी कि यह पूरी तरह से गलत जानकारी है. उन्होंने कहा कि हाजीपुर के एक व्यापारी राकेश उस मामले में शामिल थे, मेरा नाम कहीं नहीं है. यह जानकारी का कमी है और सिर्फ़ मीडिया में बने रहने की कोशिश है.
प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अपना भ्रष्टाचार बताइए. आपके पास 241 करोड़ रुपये कहां से आए? क्या जिसने आपको पैसे दिए, वो आपके पिता हैं? आप कौन हैं? अगर आप कोई अपराध करते हैं, तो आपको उसका हिसाब देना होगा. मैं इस नौसिखिए के झांसे में नहीं आने वाला.
समर्थ चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता अच्छी तरह समझती है कि कौन विकास के लिए काम कर रहा है और कौन सिर्फ़ राजनीतिक नौटंकी कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर सिर्फ़ मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए मंत्रियों और नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रशांत किशोर और सम्राट चौधरी के बीच यह विवाद आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है. प्रशांत किशोर जहां लगातार बिहार सरकार के नेताओं पर भ्रष्टाचार और अपराध के आरोप लगा रहे हैं, वहीं सम्राट चौधरी और अन्य नेता इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बता रहे हैं. अब देखना यह है कि इस राजनीतिक घमासान का बिहार की राजनीति पर क्या असर पड़ता है.
Bihar में BJP का बड़ा फैसला, 19 सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा, जानें कौन-कौन नेता हैं शामिल