Home > बिहार > Bihar election 2025: बराबरी की हिस्सेदारी से खुश नहीं हैं नीतीश कुमार?

Bihar election 2025: बराबरी की हिस्सेदारी से खुश नहीं हैं नीतीश कुमार?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति तो बन गई है, लेकिन भाजपा और जेडीयू के बीच बराबरी का यह फॉर्मूला अंदरूनी असहमति की ओर इशारा कर रहा है. जानिए नीतीश कुमार की नाराजगी और जेडीयू की रणनीति क्या कहती है.

By: Shivani Singh | Last Updated: October 15, 2025 1:11:04 PM IST



Bihar politics: बिहार की सियासत एक बार फिर गर्म है. एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारा भले तय हो गया हो, लेकिन भीतर की खामोश हलचल बहुत कुछ कह रही है. भाजपा और जेडीयू के बीच इस बार का समीकरण बराबरी पर है मगर क्या यह बराबरी सच में संतुलन लाएगी या अंदर ही अंदर एक नई खींचतान शुरू हो चुकी है? एनडीए की तस्वीर तो एकजुटता दिखा रही है, लेकिन चेहरों के पीछे कुछ अनकहा भी छिपा है. ख़बरें तो ये हैं कि नीतीश कुमार इस बराबरी के सीट बंटवारे से खुश नहीं हैं.

सीट बंटवारे का समीकरण और एनडीए की रणनीति

दरअसल, भाजपा और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि चिराग पासवान की एलजेपी-रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली पार्टी को 29 सीटें मिली हैं. एनडीए के सभी नेताओं की एक तस्वीर जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि सीट बंटवारे में वे आगे चल रहे हैं. हालाँकि, स्थिति सामान्य नहीं दिख रही है. जेडीयू और भाजपा ने बिहार में चार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़े हैं, लेकिन यह पहली बार है जब भाजपा ने जेडीयू द्वारा जीती गई सीटों की संख्या की बराबरी की है. अब तक, जेडीयू ने अधिक सीटें जीती थीं. भाजपा अपने 2020 के स्ट्राइक रेट को इसका कारण बता रही है, लेकिन जेडीयू के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है.

नीतीश कुमार की नाराजगी और उम्मीदवारों की सूची

अब, खबरें आ रही हैं कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ बराबर सीटों के बंटवारे से नाखुश हैं. इसके अलावा, उनकी नाराजगी एलजेपी(R) द्वारा 29 सीटों के आवंटन से उपजी है, जिसने पिछले चुनावों में जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे, जिससे नीतीश कुमार की पार्टी को झटका लगा था. लल्लन सिंह, उमेश कुशवाहा और बिजेंद्र यादव जैसे नेता सूची जारी होने से पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके थे. उमेश कुशवाहा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष हैं. जेडीयू अपने भरोसेमंद लोगों को सिंबल दे रही है.

Bihar Chunav 2025: Raghopur चुनाव में नया मोड़! Prashant Kishor नहीं बल्कि चंचल सिंह देंगे तेजस्वी को टक्कर

जदयू ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की 

Bihar Election: ‘हम’ ने 6 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, देखें किसे कहां से मिला टिकट?

Advertisement