Home > व्यापार > Gold mine in Jabalpur: मिली सोने की छुपी खदान! जबलपुर सिहोरा में सोना, जाने सर्वे का बढ़ा खुलासा

Gold mine in Jabalpur: मिली सोने की छुपी खदान! जबलपुर सिहोरा में सोना, जाने सर्वे का बढ़ा खुलासा

Gold Exploration: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बिनेका गांव में सोने की खदान होने की संभावना जताई जा रही है. जीएसआई की टीम ने ड्रिलिंग कर मिट्टी के कुछ नमूने लिए हैं, जिससे जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही सोने की मात्रा साफ रूप से स्पष्ट हो पाएगी.

By: Anshika thakur | Published: October 3, 2025 1:17:51 PM IST



Gold Mine In Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर  जिले में बेला पंचायत के बिनेका गाँव में सोने की खदान होने की उम्मीद जताई जा रही है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीआईसी) के महानिदेशक ने कहा है कि इस मामले में जांच की शुरुआत हो चुकी है. 
उन्होंने कई हेक्टेयर ज़मीन में सोना मिलने की खबर को नकारते हुए कहा कहा कि सोना तो हर जगह होता है, मगर खनन भंडार की सही जानकारी अभी तक नहीं मिली है. गाँव के लोग के अनुसार सर्वे टीम ने ड्रिलिंग कर मिट्टी के नमूने लिए हैं. जांच के बाद ही तय होगा कि यहाँ सोना है या नहीं. 

सिहोरा में सोना मिलने की संभावना

वैज्ञानिकों की टीम ने सिहोरा तहसील की बेला पंचायत के बिनेका गांव में सोने की खदान मिलने का सर्वे किया है. GSI की टीम ने गांव में ड्रिलिंग कर मिट्टी के नमूने लिए हैं. जीएसआई के महानिदेशक असित शाहा ने बताया कि यह जांच अभी शुरुआत के स्टेज में है, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यहां खनन के लायक सोना है. देश में कुल 450 और मध्य प्रदेश में 40 खोज परियोजनाएं चल रही हैं. गांव में सोने की चर्चा से उत्साह और उम्मीद दोनों बढ़ गई हैं. 

अभी जांच शुरुआती दौर में है

जीआईसी भारतीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण के महानिदेशक ने कहा कि जांच अभीशुरुआती चरण में है. गाँव वालों का कहना है कि सर्वे टीम ने ड्रिलिंग कर मिट्टी के नमूने लिए हैं, जिससे सोना होने की आशंका है. जांच अभी शुरुआत में है और सोना कितना मिलेगा, मात्रा अभी स्पष्ट नहीं है.

फर्जीवाड़ा पर लगी लगाम…! 20 मिनट के अंदर ही मिलेगा टिकट, बस इस बात का रखें ध्यान

क्या सोना है या नहीं?

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के महानिदेशक आसित शाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि कई हेक्टेयर ज़मीन में सोना मिलने की खबर फिलहाल सच नहीं है. भारत में 450 और मध्य प्रदेश में 40 अन्वेषण परियोजनाएं तेजी से चल रही हैं. प्रारंभिक सर्वेक्षण के बाद ही खनन लायक सोने का पता लगायाजा सकता है.

दिवाली से पहले आई गुड न्यूज, सोने के घट गए दाम; रेट्स जानकर फटाफट कर लें खरीदारी

Advertisement