Viral News: सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन कोई न कोई वीडियो ऐसा मिल ही जाता है, जिसपर लोगों की निगाहें टिक जाती है. यह वीडियो (Viral Video) देख लोगों के चेहरे खिल जाते है. ऐसा ही एक क्यूट सा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की रील बनाती हुई नजर आ रही है. तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे.
दादा जी के भीतर घुसी सलमान खान की आत्मा
वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की सलमान खान (Salman Khan) के गाने पर रील बना रही होती है. तभी उसके वीडियो फ्रेम में एक दादा जी आ जाते हैं. इसके बाद पूरी कहानी ही बदल जाती है. नॉर्मल सी डांस रील एकदम धमाकेदार हो जाती है. दरअसल लड़की ‘तेरे नैना‘ (Tere Naina) गाने पर रील बना रही होती है. वह गाने के मुताबिक, कैमरे के आगे एक्सप्रेशन देती हैं. तभी दादा जी और उसकी छोटी बहन पीछे से आ जाती है. दादा जी बच्ची से पूछते हैं, क्या कर रही है तू? वीडियो देखकर लगता है कि अब तो दादा जी बच्ची की पिटाई कर देंगे. लेकिन, तभी इस गाने की एक पंच लाइन बजती है. फिर दादा जी के भीतर छुपा सलमान खान भी बाहर आ जाता है. वह जमकर ठुमके लगाने शुरु कर देते हैं. यह देख बच्ची भी हैरान रह जाती है.
गजब! आसमान की सैर करता दिखा मुर्गा, Video देख हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे आप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दादा जी का यह क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर लिखता है कि- दादा जी मे सलमान की आत्मा प्रवेश कर चुकी है. वहीं एक और यूजर लिखता है- मैंने तो सोचा था दादाजी मारेंगे. एक और यूजर लिखता है कि- अंकल जी अब तबियत कैसी है आपकी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो परिवार का प्यार और दादा-पोती का अनोखा रिश्ता दिखाता है।
Zepto का सबसे बुरा एक्सपीरिएंस! छवि मित्तल के साथ हुआ कुछ ऐसा सुनकर आप भी सहम जाएंगे