Aamir Khan Cameo In Coolie : रजनीकांत की ‘कुली’ आज 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म की सीधी टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ के साथ है। दोनों फिल्मों को लेकर फिलहाल मिला-जुला रिव्यू देखने को मिल रहा है। कुछ लोगों को ये पिल्म खास लग रही है, वहीं कुछ लोगों को फिल्म जरा भी पसंद नहीं आई है।
फिल्म कुली में आमिर खान का कैमियो
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में आमिर खान कैमियो रोल अदा करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस रोल को लेकर वह अब सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना शुरू हो गए है। कुछ लोगों को उनका किरदार अच्छा लग रहा है, लेकिन कुछ लोगों को तो ये किरदार जरा भी पसंद नहीं आया। बता दें कि आमिर ने इस फिल्म में दहा का किरदार निभाया है।
The “Most Useless Cameo of All Time”.
எதுக்கு இவரு படத்துல 😂#Rajinikanth #Nagarjuna #Coolie #AamirKhan #CoolieReview #CoolieFDFS pic.twitter.com/IBdZx36jVs— Dhina (@Dina34raj) August 14, 2025
Saiyaara OTT Release Date: इस दिन से आप घर बैठे देख सकते हैं सैयारा फिल्म, नोट कर लीजिये तारीख
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- अब तक का सबसे बेकार कैमियो। इस कैप्शन के साथ उन्होंने आमिर की एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में झूमर से सांप की तरह दिख रहा है।फिल्म में आमिर खान का किरदार महज 10 मिनट का है। वह फिल्म में रजनीकांत की तलाश करते हैं। इस फिल्म में उनका लुक काफी खतरनाक है। इस दौरान कॉमिक एलिमेंट भी फिल्म में जोड़ा गया है।
20 करोड़ तक किया चार्ज
गौरतलब हो कि, इस फिल्म में श्रुति हासन, नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस 10 मिनट के कैमियो के लिए आमिर ने 20 करोड़ तक चार्ज किया है। आमिर खान रजनीकांत और ‘कुली’ की टीम के लिए बहुत प्यार और सम्मान रखते हैं। इसी कारण उन्होंने इस फिल्म में कैमियो रोल के लिए हैं कर दी।
इस फिल्म के साथ होगी टक्कर
बॉक्स ऑफिस पर कुली का मुकाबला वॉर 2 से होने जा रहा है। इस फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी मजबूत है। फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है।