UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 8वीं के छात्र के साथ उसी के सहपाठी जो साथ में पढ़ते थे उसने छात्र के साथ बेहद शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि. स्कूल में दोनों छात्रों के बीच विवाद हुआ था। स्कूल के छुट्टी के बाद घर लौटते समय आरोपी छात्र अपने दोस्त के साथ मिलकर स्टूडेंट को जबरदस्ती एक हार्डवेयर की दुकान ले गया। इसके बाद छात्र से मारपीट की और थूक भी चटवाया। फिर आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिटाई से डरे छात्र ने खुद को घर में कैद कर लिया है।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
वहीं इसके बाद घर वालों को घटना के बारे में पता चला, तब पीड़ित छात्र की मां की शिकायत करने पर पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी भी नाबालिग और सभी एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। बता दें यह घटना 26 जुलाई को चिलुआताल थाने की मजनू चौकी क्षेत्र के खुटवा का है। खुटवा का रहने वाला पीड़ित छात्र की मां ने बुधवार को चिलुआताल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
Greater Noida में दिखा कुत्तों का आतंक, मासूम बच्ची को दौड़ा-दौड़ाकर काटा, Video देख निकल जाएंगी चीखें
पीड़ित छात्र को बंधक बनाकर पीटा
पीड़ित छात्र की मां ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया है कि उनका 14 साल का बेटा कक्षा 8 में पढ़ता है, 26 जुलाई को स्कूल के छुट्टी के बाढ़ वह दोपहर को घर वापस आ रहा था, तभी सुनसान जगह पर कुसहरा निवासी दो नाबालिग लड़कों ने उसे रोक लिया। इसके बाद यह लोग बेटे को कुसहरा के मजनू चौकी के पास एक हार्डवेयर की दुकान में ले गए और वहां बंधक बना लिया। इसके बाद उन दो लोगों ने मेरे बेटे को लोहे के पाइप से पीटा फिर बाद में थूक चटवाया है।
#गोरखपुर : थूक चटवाने तक की दी गई अमानवीय सजा
8वीं के छात्र को स्कूल में विवाद के बाद आरोपी छात्रों ने किया अगवा
छात्र को हार्डवेयर दुकान में बंधक बनाकर की गई बेरहमी से पिटाई
वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल
घबराया छात्र खुद को घर में कर रहा कैद
मजनू चौकी, थाना… pic.twitter.com/5tFXxcNQdS
— News1India (@News1IndiaTweet) August 7, 2025
पीटने के डर से स्कूल नहीं जा रहा छात्र
पीड़ित की मां ने आगे की आगे कहा, मारपीट के बाद उन लोगों ने बेटे को धमकाया कि इस घटना के बारे में कहीं भी शिकायत करोगे तब ‘बीच चौराहे पर दौड़ाकर गोली मारूंगा’, तुम्हारे घर वाले भयउ हमारा कुछ नहीं बिगड़ पाएंगे। मां ने लिखी हुई बात में बताया कि लोहे के पाइप से पिटाई के दौरान मेरे बेटे को काफी अंदरूनी चोटें आई हैं, इस घटना से उनका बेटा दहशत की वजह से घर से बाहर नहीं निकल रहा और स्कूल भी नहीं जा रहा है।
उत्तर प्रदेश से दिल दहला देने वाली घटना! टूट रीढ़ की हड्डी और नहीं थे इलाज कराने के पैसे, दर्द नहीं हुआ बर्दाश्त तो काट…
‘बदनाम करने के लिए वायरल की वीडियो’
लिखित शिकायत में ये भी आरोप लगाया गया है कि, उनके बेटे के साथ मारपीट करने का वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का, स्कूल ड्रेस पहने हुए मेरे बेटे को लोहे के पाइप से पीट रहा है। वीडियो में एक जगह पीड़ित छात्र से जबरदस्ती जमीन पर थूक चटवाया जा रहा है। आरोपियों ने मेरे बेटे का मजाक उड़ाने के लिए सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो भी वायरल कर दिया है।