Home > देश > Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: उत्तराखंड से भी ज्यादा इन राज्यों में तबाही मचाएगी बारिश, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे सतर्क रहने की दी चेतावनी

Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: उत्तराखंड से भी ज्यादा इन राज्यों में तबाही मचाएगी बारिश, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे सतर्क रहने की दी चेतावनी

Aaj Ka Mausam: निजी मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप और पंजाब व हरियाणा के पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

By: Sohail Rahman | Last Updated: August 6, 2025 10:14:01 AM IST



Weather Update Today: देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं लोगों को मानसून की बारिश में मजा आ रहा है तो कहीं लोगों के लिए मानसून की बारिश आफत बन गई है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही का अंदेशा जताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कई लोगों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में भी बारिश ने तबाही मचाई है।

कई मैदानी इलाकों में भी बारिश से हालात खराब हैं। इसके अलावा, मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए जो मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, वो काफी भयावह है। जानकारी के अनुसार, अगले 48 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। कई जगहों पर बाढ़ भी आ सकती है।

इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में उत्तराखंड के निचले और मध्य पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तलहटी और आसपास के मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

Uttarakhand Cloud Burst: अभी तो ट्रेलर था! उत्तराखंड में बादलों का अब दिखेगा ‘जल्लादी रूप’, उत्तरकाशी से लेकर बागेश्वर तक मचेगी भयंकर तबाही

मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड और तराई इलाकों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी सावधानी बरतनी होगी। अगले 24 घंटे बारिश के लिहाज से बेहद अहम हैं। इस दौरान इन पहाड़ी इलाकों में बहने वाली नदियों और झीलों का जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है। इसलिए, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना जरूरी है।

देश के इन इलाकों में हुई भारी बारिश

देश में पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और लक्षद्वीप के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई। पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र, तेलंगाना, केरल, आंतरिक कर्नाटक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, ओडिशा, हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश दर्ज की गई।

Delhi-NCR Weather: नॉन स्टॉप होगी बारिश! Delhi-NCR के इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा, जानिए आज कैसा रहेगा राजधानी का मौसम

अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?

निजी मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप और पंजाब व हरियाणा के पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में हल्की बारिश होने की संभावना है। एजेंसी ने पूर्वानुमान लगाया है कि पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

UP Flood: रॉकेट की रफ्तार से होगी बारिश! UP के इन जिलों में आएगा ‘जल सैलाब’, IMD ने जारी किया ‘महा-अलर्ट’

Advertisement