Delhi-NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में मानसून ने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सावन के शुरू के दिनों में दिल्ली एनसीआर से बादलों ने मुँह फेर रखा था। लेकिन अब जमकर बारिश हो रही है। हालात ऐसे हैं कि कभी भी बारिश और तेज हवाएं चलने लगती है। कभी दिन में अंधेरा छा जाता है तो कभी लोगों को तेज आंधी का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन मौसम चाहे जो भी हो, लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। वहीँ अब ये भी जानना जरूरी है कि इन दिनों राजधानी का मौसम कैसा रहने वाला है?
जानिए इन दिनों के हाल
दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों में मौसम सुहाना हो गया है। कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली। काले बादलों के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी और बौछारों ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में मौसम को काफी खुशनुमा बना दिया है। वहीँ राजधानी में ठंडी हवाओं का भी दौर लगातार जारी है। अगस्त के इस पूरे हफ़्ते और अगले हफ़्ते के शुरुआती दिनों में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और उमस का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौसम लगातार ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते भी राजधानी में जमकर बादल बरसेंगे।
कब तक जारी रहेगा बारिश का दौर ?
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से काले बादलों के साथ तूफान आएगा। ठंडी हवाएँ चलती रहेंगी। रुक-रुक कर बारिश होगी। फिलहाल, 11 अगस्त तक पूरे दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहेगा। यानी 11 अगस्त तक तूफान के साथ कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रहेगी। पूरे दिल्ली एनसीआर में तापमान में भी बढ़ोतरी होती नहीं दिख रही है। हवा भी फिलहाल ऐसे ही साफ रहेगी। यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स कम ही रहेगा।