Home > देश > Uttarakhand Weather: अभी तो ट्रेलर था! उत्तराखंड में बादलों का अब दिखेगा ‘जल्लादी रूप’, उत्तरकाशी से लेकर बागेश्वर तक मचेगी भयंकर तबाही

Uttarakhand Weather: अभी तो ट्रेलर था! उत्तराखंड में बादलों का अब दिखेगा ‘जल्लादी रूप’, उत्तरकाशी से लेकर बागेश्वर तक मचेगी भयंकर तबाही

Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड में बारिश ने एक ही दिन में ऐसी आफत मचाई कि सब कुछ बर्बाद हो गया। हालांकि पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही थी, लेकिन पिछले दो दिनों से मौसम  अचानक से बदल गया और राज्य के कई इलाकों में तबाही मच गई।

By: Heena Khan | Last Updated: August 6, 2025 9:54:57 AM IST



Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड में बारिश ने एक ही दिन में ऐसी आफत मचाई कि सब कुछ बर्बाद हो गया। हालांकि पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही थी, लेकिन पिछले दो दिनों से मौसम  अचानक से बदल गया और राज्य के कई इलाकों में तबाही मच गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई। जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीँ मौसम विभाग पिछले कई दिनों से मौसम को लेकर चेतावनी भी दे रहा था।

इन इलाकों में रहें सावधान 

वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, मंगलवार को भी मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए रुद्रप्रयाग, चंपावत, अल्मोड़ा, हरिद्वार, पिथौरागढ़, चमोली जिला प्रशासन ने बुधवार को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी को बंद करा दिया था।मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इन जिलों में स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। आईएमडी ने आज यानी बुधवार को एक बार फिर जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

Akhilesh Yadav: भाईचारा ऑन टॉप! यादव-मुसलमानों के लिए अखिलेश बने मसीहा, अब इस मुद्दे को लेकर कर डाला बड़ा खेला

आज बादल दिखाएंगे तांडव 

मौसम विभाग का कहना है कि, आज यानी 06 अगस्त को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर के कई इलाकों में भारी बारिश पड़ने की संभावना बनी हुई है। यही वजह है कि विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में प्रशासन पूरी तरह एक्टिव है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के सभी जिलों में बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ बिजली और गरज के साथ छींटे पड़ने के भी आसार हैं।

Advertisement