Home > खेल > Most Runs in Test series: सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शुभमन गिल, आखिर किसने किया एक सीरिज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा?

Most Runs in Test series: सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शुभमन गिल, आखिर किसने किया एक सीरिज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा?

Most Runs in Test series: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पाँच मैचों की सीरीज़ के पाँचवें टेस्ट में, शुभमन गिल के पास भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन वह इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए। आइए जानते हैं कि एक टेस्ट सीरिज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है।

By: Deepak Vikal | Published: August 2, 2025 7:45:52 PM IST



Most Runs in Test series: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पाँच मैचों की सीरीज़ के पाँचवें टेस्ट में, शुभमन गिल के पास भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन वह इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए। 25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज़ को ओवल टेस्ट में गावस्कर के 774 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 53 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन वह दोनों परियों को मिलाकार  केवल 32 रन ही बना पाए।

उन्होंने पाँच मैचों की सीरीज़ में भारत के लिए 10 पारियों में कुल 754 रन बनाए। 1971 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत के लिए अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में, गावस्कर ने चार मैच खेले और कुल 774 रन बनाए।

एक टेस्ट सीरिज में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है। इस महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने 1930 की एशेज़ सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ बैगी ग्रीन्स के लिए पाँच मैच खेले और सात पारियों में 974 रन बनाए।

हालांकि, शनिवार (2 अगस्त) को दूसरी पारी में 11 रन की पारी के दौरान, गिल ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई किसी टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गूच ने 1990 में इंग्लैंड में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लिश टीम के लिए तीन मैच खेले थे और 752 रन बनाए थे, जबकि गिल ने पूरी सीरीज़ 754 रनों के साथ समाप्त की थी।

IND vs ENG: ओवल में टिकेट दिखाकर स्टेडियम में घुसते नजर आये रोहित शर्मा, वायरल VIDEO देख चौंक गए फैंस

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन

ओवल टेस्ट की पहली पारी में, गिल ने 21 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने कप्तान के तौर पर भारत के लिए किसी टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 1978-79 की भारत-वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान, गावस्कर ने कप्तान के तौर पर छह मैच खेले थे और 732 रन बनाए थे।

Akash Deep Maiden Test Fifty: आकाशदीप ने इंग्लैड की कर दी ऐसी कुटाई… सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़

Advertisement