Home > खेल > Kumar Dharmasena Controversy: ओवल टेस्ट में भी हुई टीम इंडिया के साथ बेईमानी? इंग्लैड के साथ मिल गया श्रीलंका का यह अंपायर

Kumar Dharmasena Controversy: ओवल टेस्ट में भी हुई टीम इंडिया के साथ बेईमानी? इंग्लैड के साथ मिल गया श्रीलंका का यह अंपायर

Kumar Dharmasena Controversy: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में पहले ही कई विवाद हो चुके हैं और अब आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन एक और विवाद खड़ा हो गया है। ओवल टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में अंपायर धर्मसेना का एक फैसला विवादास्पद हो गया। धर्मसेना पर इंग्लैंड की मदद करने का आरोप लगा है।

By: Deepak Vikal | Published: July 31, 2025 8:11:18 PM IST



Kumar Dharmasena Controversy: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में पहले ही कई विवाद हो चुके हैं और अब आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन एक और विवाद खड़ा हो गया है। ओवल टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में अंपायर धर्मसेना का एक फैसला विवादास्पद हो गया। धर्मसेना पर इंग्लैंड की मदद करने का आरोप लगा है। दरअसल, पहले सत्र में जोश टंग की गेंद पर साई सुदर्शन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की गई थी, लेकिन धर्मसेना ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। लेकिन इस फैसले के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जो विवादास्पद हो गया है।

कुमार धर्मसेना ने क्या कर डाला?

भारतीय पारी के 13वें ओवर में जोश टंग ने एक फुल-टॉस गेंद फेंकी जिसमें साई सुदर्शन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की गई। इस गेंद को खेलते हुए सुदर्शन गिर गए। इंग्लैंड के खिलाड़ियों की अपील के दौरान धर्मसेना ने ऐसा इशारा किया जो विवादास्पद हो गया। दरअसल, सुदर्शन को नॉट आउट देते हुए धर्मसेना ने इशारा किया कि गेंद सुदर्शन के पैड से टकराने से पहले बल्ले से लगी थी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने डीआरएस नहीं लिया।



5 क्रिकेटर्स जिन्हें अपनी ही बहन और cousin से हुआ प्यार! शादी की खबरों ने मचा दी थी “सनसनी”

क्या धर्मसेना ने धोखाधड़ी की?

यहीं से सोशल मीडिया पर धर्मसेना पर धोखाधड़ी के आरोप लगने शुरू हो गए। प्रशंसकों का मानना है कि धर्मसेना ने इंग्लिश खिलाड़ियों को गेंद और बल्ले के बीच संपर्क होने की बात क्यों बताई? जब क्रिकेट में डीआरएस की सुविधा है, तो इंग्लिश खिलाड़ी इसे ले सकते थे। प्रशंसकों का मानना है कि अगर धर्मसेना ने उन्हें एज के बारे में नहीं बताया होता, तो इंग्लिश खिलाड़ी रिव्यू ले लेते और उनका रिव्यू बेकार हो जाता, जिसका फायदा टीम इंडिया को मिल सकता था।

PKL 12 Schedule: प्रो कबड्डी लीग का अगला सीजन 29 अगस्त से, 4 शहरों में खेला जाएगा मैच…इस दोनों टीमों में होगी पहली भिड़ंत

Advertisement