Home > अजब गजब न्यूज > शादी में दुल्हन के साथ पिता करता है ये घिनौना काम, ये अजीबोगरीब रिवाज जानकर शर्म से झुक जाएगी निगाह

शादी में दुल्हन के साथ पिता करता है ये घिनौना काम, ये अजीबोगरीब रिवाज जानकर शर्म से झुक जाएगी निगाह

Weird Wedding Tradition: दुनिया भर में कई ऐसी परंपराएं हैं जो काफी अजीब हैं. जिन परंपराओं के बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. वैसे तो ये परंपराएं सदियों पुरानी हैं लेकिन हर कोई इन परंपराओं के बारे में सुनकर हैरान रह जाता है.

By: Heena Khan | Published: November 29, 2025 8:19:05 AM IST



Weird Wedding Rituals: दुनिया भर में कई ऐसी परंपराएं हैं जो काफी अजीब हैं. जिन परंपराओं के बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. वैसे तो ये परंपराएं सदियों पुरानी हैं लेकिन हर कोई इन परंपराओं के बारे में सुनकर हैरान रह जाता है. दूसरे समुदायों और धर्मों के लोग भले ही इन्हें अजीब मानते हों या इनका मज़ाक उड़ाते हों, लेकिन सच तो यह है कि ये परंपराएं समाज और समुदायों को जोड़ती हैं. ऐसी ही एक अजीब परंपरा अफ्रीका के आदिवासी इलाकों में मनाई जाती है. इस परंपरा को जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, केन्या और तंजानिया में रहने वाली एक जनजाति में, जब कोई बेटी दुल्हन बनती है तो उसका पिता उसकी छाती पर थूकता है!

बेटी के साथ पिता करता है ये गंदी हरकत 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्थ-सेंट्रल केन्या और नॉर्थ तंजानिया में रहने वाली मासाई ट्राइब को खतरनाक योद्धा के तौर पर जाना जाता है और उनकी अपनी खास मान्यताएं हैं जिन्हें वो आज भी मानते हैं. इन्हीं मान्यताओं में से एक है शादियों में दुल्हन की छाती पर थूकने का रिवाज. इस रिवाज को जानने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है.  

आखिर क्यों निभाई जाती है ये अजीब परंपरा 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब दहेज़ ले लिया जाता है, तो दुल्हन का सिर मुंडवा दिया जाता है. फिर वो वहाँ जाती है जहाँ परिवार के सभी बड़े लोग बैठे होते हैं. फिर वो उनके सामने घुटनों के बल बैठती है, और पिता उसके माथे और छाती पर थूकता है. पिता के साथ-साथ घर के बड़े भी उसके माथे और छाती पर थूकते हैं. थूकने का कारण यह है कि बड़े अपनी बेटी को आशीर्वाद देते हैं, उसकी खुशहाल शादी की कामना करते हैं. मसाई परंपरा में, थूकना अभिवादन का एक तरीका माना जाता है और इसका इस्तेमाल प्रियजनों को अलविदा कहने के लिए भी किया जाता है. 

वियाग्रा से कम नहीं ये फल! खाते ही मर्दों में आ जाएगी चीते जैसी ताकत; इस्तेमाल करते ही भूल जाएंगे शिलाजीत

दुनिया की तीसरी बड़ी ताकत बना भारत! लेकिन हिंदुस्तान के जूते तले पाकिस्तान, यहां देखें लिस्ट

Advertisement