Home > मनोरंजन > हिम्मत कर के चहल ने तोड़ी चुप्पी, आर जे महवश संग रिश्ते पर किए ऐसे-ऐसे खुलासे, पूरी इंडस्ट्री के पैरों तले निकल जाएगी जमीन

हिम्मत कर के चहल ने तोड़ी चुप्पी, आर जे महवश संग रिश्ते पर किए ऐसे-ऐसे खुलासे, पूरी इंडस्ट्री के पैरों तले निकल जाएगी जमीन

Yuzvendra Chahal Dating: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आर जे महवश के साथ उनके रिश्ते की सच्चाई हर कोई जानना चाहते हैं। हाल ही में चहल ने इसे लेकर कपिल के शो में रिएक्ट किया है।

By: Preeti Rajput | Published: July 6, 2025 9:00:29 AM IST



Yuzvendra Chahal Dating: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आर जे महवश इन दिनों डेटिंग की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। आर जे महवश सोशल मीडिया पर कई बार क्रिकेटर के लिए पोस्ट भी डाल चुकी हैं। हर कोई दोनों के रिलेशनशिप के बारे में जानना चाहते हैं। लोग धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक के वजह भी आर जे महवश को मानते हैं। हालांकि, अब युजवेंद्र ने इसे लेकर रिएक्ट किया है। 

डेटिंग अफवाहों पर बोले चहल

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 के नए एपिसोड में युजवेंद्र चहल, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा के साथ पहुंच थे। इस एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू ने युजवेंद्र चहल को छेड़ते हुए कहा कि- छोटा तीर घाव करे गंभीर। ये चीज बहुत जबरदस्त है। धोनी को गेंद कर देगा और चार विकेट निकाल लेगा। जहां सब भाग खड़े होते हैं, वहां चहल खड़े रहते हैं। टीम बदलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। चलो गर्लफ्रेंड एक आध बदल देता है। इस पर कपिल ने सिद्धू से कहा, ‘आपके टाइम पर इंस्टाग्राम नहीं था। नहीं तो आप भी पकड़े जाते। वहीं इस पर पंत कहते हैं ये फ्री हैं। तो युजवेंद्र चहल कहते हैं। चार महीने पहले पूरा इंडिया जान चुका है। 

Ranbir Kapoor और Sai Pallavi पूरे बॉलीवुड के लिए निकले मनहूस, Ramayana में राम-सीता बनकर कर दिया कांड, देखें ट्विटर पर मची भसड़

आर जे महवश ने ट्रोलर्स को लताड़ा 

दरअसल आर जे महवश को युजवेंद्र के साथ डेटिंग को लेकर काफी ट्रोल किया जाता रहा है। लोगों ने यहां तक कह दिया कि युजवेंद्र भाई ने इसका करियर बना दिया। इस पर महवश ने ट्रोलर्स को खूब लताड़ा था। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि- 2019 से इंडस्ट्री में हूं। आइए इससे पहले का मैं अपना करियर दिखाती हूं। जब तू पैदा भी नहीं हुआ था न छोटू तब से क्रिकेट शो होस्ट कर रही हूं। 

Ramayanam : 17 साल पहले रिलीज होने वाली थी रामायण, रणबीर की जगह ये सुपरस्टार निभाने वाला था राम का किरदार, फूटी किस्मत की वजह से हाथ से निकला प्रोजेक्ट

Advertisement