Boycot Bollywood: रणबीर कपूर की फिल्म रामायणम् का टीजर जारी हो गया है। जिसके बाद अब रणबीर कपूर का 14 साल पुराना बीफ को लेकर दिया गया बयान एक बार फिर चर्चा में है। ये वही बयान है, जिसने उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज के समय भारी विवाद खड़ा कर दिया था। दरअसल, रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में खुद को ‘बिग बीफ गाय’ बताते हुए कहा था कि उन्हें बीफ, मटन और पाया खाना पसंद है। यह वीडियो क्लिप उस समय का है जब रणबीर बॉलीवुड में अपने शुरुआती करियर में थे। वायरल हो रहे वीडियो में वह खुलकर कहते हैं, “मैं मटन, पाया, बीफ खाने वाला शख्स हूं… रेड मीट खाता हूं, मुझे बीफ बहुत पसंद है।” यह क्लिप सालों पुरानी जरूर है, लेकिन जब ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई और रणबीर-आलिया महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे, तब यह बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। अब उनकी फिल्म रामायणम् भी सिनेमा हॉल में दस्तक देने वाली है जिसके बाद ये बयान फिर विवादों में बना हुआ है।
रणबीर- साई हुए ट्रोल
रणबीर कपूर को भगवान श्रीराम के रोल में देखकर लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं, लोग न सिर्फ इस फिल्म को बॉयकाट करने की मांग कर रहे हैं बल्कि पुरे बॉलीवुड को ही बॉयकाट करने की मांग उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर बॉयकाट बॉलीवुड ट्रेंड कर रहे है। लोग एक के बाद के बॉयकाट बॉलीवुड को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि, रणबीर का गौ मांस वाला बयान पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए चर्चा का विषय है। साईं पल्ल्वी को भी लोग उनके आर्मी पर दिए बयान कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
फिल्म का बॉयकाट करने वाले एक यूजर ने लिखा, ‘रामायण फिल्म में गोमांस खाने वाला राम की भूमिका कर रहा है इसका पूर्ण बहिष्कार करो।’ इसके अलावा एक दूसरा यूजर ने लिखा कि, ‘ये व्यक्ति गौमांस खाता है और वो भी बड़े शौक से और रामायण का किरदार निभाएगा, क्या बकवास है।’ एक अन्य यूजर लिखते हैं कि, ‘विश्वास नहीं होता कि गोमांस खाने वाला और आतंकवाद का समर्थक माँ सीता और प्रभु श्री राम का किरदार निभा रहा है, और ऊपर से, उन्होंने इस तथाकथित ‘रामायण’ में पहले से ही दो मुस्लिम संगीतकारों को जोड़ दिया है। यह कला नहीं है। यह सनातन धर्म का सुनियोजित अपमान है।’ एक और यूजर ने लिखा कि, ‘गोमांस खाने वाला अब भगवान राम का किरदार निभाएगा बॉलीवुड में क्या गड़बड़ है?’
Bollywood really thinks it can mock our faith by casting those who insult it as our divine figures. This is not representation, it’s desecration. #BoycottBollywood #Ramayana pic.twitter.com/N2eVn7SJXt
— JAISWAL FC 🗿 (@Jaiswal_FC) July 5, 2025
What’s wrong with Bollywood?
Shameful!#BoycottBollywood pic.twitter.com/niXJaDO8B2
— Lakshmiram Hazarika (@LakshmiramHaza1) July 5, 2025
Ek r@nd aur ek Bollywoodka sowwer khanewala r@ndka, bhagwanka role nibarahehain, #BoycottBollywood #boycottbollyWoodRedlight pic.twitter.com/VDmE1ZnS0H
— GP🇮🇳🇮🇱 (@Mahamahimh) July 5, 2025
Can’t believe the beef-eater and a terrorist sympathiser are playing Maa Sita and Prabhu Shri Ram, and on top of that, they’ve already added two Muslim musicians to this so-called ‘Ramayan’.
This isn’t art. This is a planned insult to Sanatan Dharma.#BoycottBollywood pic.twitter.com/JdGrERo5ii
— Abhijeet Agrawal (@The_AbhijeetAg) July 5, 2025
This person eats beef and that too with great passion & He will play the role of Ramayana , what a bullshit 😡😡
Earlier he did on PK Movie ..#BoycottBollywood #BoycottRamayanamovie @GemsOfBollywood @UdayMahurkar @SanjeevSanskrit @swati_gs @divya_gandotra @Cyber_Huntss pic.twitter.com/x1FDtheNIm
— Ashu🇮🇳 (Sushant Ka Parivar) (@Ashu31stDec) July 4, 2025