Ind vs SA Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ICC महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत में जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रनों की पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई. इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर टीम इंडिया ने बड़ी इनामी राशि जीत ली है.
इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी
2025 का यह टूर्नामेंट कई मायनों में खास है. इस साल, महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर (123 करोड़ रुपये से ज़्यादा) रखी जा रही है. विजेता टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो 2022 में ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीते गए 1.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर (12 करोड़ रुपये) से काफी ज़्यादा है. उपविजेता टीम को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (20 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि 3 साल पहले इंग्लैंड को 600,000 अमेरिकी डॉलर (5.2 करोड़ रुपये) मिले थे.
अन्य टीमों के लिए भी बढ़ा इनाम
हारने वाले सेमीफाइनलिस्टों में से प्रत्येक को 1.12 मिलियन अमेरिकी डॉलर (10 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो 2022 में 300,000 अमेरिकी डॉलर (2.6 करोड़ रुपये) से ज़्यादा है. ग्रुप स्टेज में भाग लेने वाली सभी टीमों को कम से कम 250,000 अमेरिकी डॉलर (2.2 करोड़ रुपये) मिलना तय है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS, 2nd T-20I: 17 सालों के बाद मेलबर्न में टीम इंडिया को मिली हार, ये रहा मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट
ग्रुप स्टेज में प्रत्येक जीत पर अतिरिक्त 34,314 अमेरिकी डॉलर (30 लाख रुपये) मिलेंगे. 5वें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 700,000 अमेरिकी डॉलर (6.2 करोड़ रुपये) मिलेंगे. 7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 280,000 अमेरिकी डॉलर (2.48 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
फाइनल का इंतज़ार
भारत की महिला टीम ने अपने दमदार खेल से न सिर्फ फाइनल में जगह बनाई है, बल्कि देशभर के क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी जीत लिया है. जेमिमा की शानदार पारी और टीम के सामूहिक प्रयास ने इतिहास रच दिया है. अब सबकी नज़रें फाइनल मुकाबले पर हैं, जहां भारत 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताब जीतकर नया अध्याय लिखना चाहेगा.