Home > विदेश > Israel Gaza War: हमास के साथ जंग में Netanyahu के लिए आई बुरी खबर, फ्रांस-यूके ने इजरायल के खिलाफ खोला मोर्चा…सामने रख दी बड़ी शर्त

Israel Gaza War: हमास के साथ जंग में Netanyahu के लिए आई बुरी खबर, फ्रांस-यूके ने इजरायल के खिलाफ खोला मोर्चा…सामने रख दी बड़ी शर्त

Israel Gaza War: फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन की घोषणा से इज़राइल पर युद्ध रोकने का दबाव बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री स्टारमर से पहले, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों फ़िलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा कर चुके हैं। अब ब्रिटेन के समर्थन से यह संभावना प्रबल हो गई है कि फ़िलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र में व्यापक मान्यता मिल जाएगी।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 30, 2025 8:31:42 PM IST



Israel Gaza War: गाजा में हमास के साथ चल रहे युद्ध के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इजरायल की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन ने भी नेतन्याहू को चेतावनी दी है कि अगर इजरायल सितंबर तक युद्धविराम नहीं करता और द्वि-राष्ट्र समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाता, तो ब्रिटेन फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे देगा।

प्रधानमंत्री स्टारमर ने कहा है कि यह मान्यता संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) से पहले दी जा सकती है। स्टारमर ने इजरायल के सामने शर्त रखी है कि वह गाजा में हमले बंद करे और वेस्ट बैंक पर आगे कब्जा न करे। नेतन्याहू को एक स्थायी शांति प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

इजरायल पर बढ़ रहा है दबाव

फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन की घोषणा से इज़राइल पर युद्ध रोकने का दबाव बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री स्टारमर से पहले, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों फ़िलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा कर चुके हैं। अब ब्रिटेन के समर्थन से यह संभावना प्रबल हो गई है कि फ़िलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र में व्यापक मान्यता मिल जाएगी।

हालांकि, स्टारमर ने यह भी कहा है कि हमास और इज़राइल की बराबरी नहीं की जा सकती। हमास को सभी बंधकों को रिहा करना होगा, हथियार डालने होंगे और गाजा की सरकार में कोई भूमिका नहीं निभानी होगी।

ब्रिटेन ने सीजफायर को लेकर बनाया प्लान

ब्रिटिश सरकार ने इस दिशा में आठ सूत्री शांति योजना पर काम किया है। स्टार्मर का कहना है कि फ़िलिस्तीन को मान्यता देने का यह कदम उसी योजना का हिस्सा है। सितंबर से पहले, वह यह आकलन करेंगे कि इज़राइल और हमास ने इन शर्तों को किस हद तक स्वीकार किया है। लेकिन किसी भी पक्ष को इस फ़ैसले पर वीटो लगाने का अधिकार नहीं होगा।

US-India Trade Tariff: Trump ने एक बार फिर चली गंदी चाल, भारतीय आयातों पर लगाया 25% टैरिफ… कहा – भारत हमारा मित्र है, लेकिन…

Advertisement