Home > विदेश > Donald Trump tariff: दोस्त-दोस्त कह कर भारत के खजाने को लूटना चाहते हैं ट्रंप ? किया ऐसा ऐलान, सुन दंग रह गए हिंदुस्तानी

Donald Trump tariff: दोस्त-दोस्त कह कर भारत के खजाने को लूटना चाहते हैं ट्रंप ? किया ऐसा ऐलान, सुन दंग रह गए हिंदुस्तानी

Donald Trump tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान टैरिफ पर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से उसने अमेरिकी वस्तुओं पर अब तक का लगभग सबसे अधिक टैरिफ लगाया है।

By: Divyanshi Singh | Published: July 30, 2025 8:23:07 AM IST



Donald Trump tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम और टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत पर 20 से 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि टैरिफ पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत 20-25 प्रतिशत के बीच टैरिफ लगाने वाला है? इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हां, मुझे ऐसा लगता है।

ट्रंप ने कहा कि भारत मेरा दोस्त है। उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया। हालांकि, भारत के साथ समझौता अभी अंतिम रूप नहीं ले पाया है। भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन उसने मूल रूप से किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाए हैं।

एक बार फिर किया सीजफायर का दावा 

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान टैरिफ पर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से उसने अमेरिकी वस्तुओं पर अब तक का लगभग सबसे अधिक टैरिफ लगाया है। इसके साथ ही ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया है। उन्होंने कहा कि मैंने भारत से पाकिस्तान के साथ विवाद खत्म करने की अपील की है।

Beijing flood: चीन में कितनी तबाही ? भयावह वीडियो देख हलक में आ जाएगा कलेजा, चीनी राष्ट्रपति ने दिया ऐसा निर्देश सुन अधिकारियों के

25 अगस्त को भारत आएगी अमेरिका की टीम

बता दें कि भारत समेत कई देश अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका की टीम अगले महीने बैठक के लिए भारत आ रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अगले दौर की बातचीत के लिए अमेरिका की टीम 25 अगस्त को भारत आएगी।

ट्रंप ने टैरिफ पर दी थी धमकी

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के देशों को चेतावनी दी थी कि जिन देशों ने हमारे साथ व्यापार समझौता नहीं किया है, उनसे हम 15 से 20 प्रतिशत टैरिफ वसूल सकते हैं। यह अप्रैल महीने में अमेरिका द्वारा तय की गई 10 प्रतिशत टैरिफ बेसलाइन से कहीं ज़्यादा है। हालाँकि, इससे छोटे देशों पर आर्थिक दबाव पड़ सकता है।

प्यार का बदला या साजिश? इस पाकिस्तानी एंकर पर लाठी-डंडे के साथ टूट पड़ा एक्स पति! मार-मारकर बिगाड़ दिया पूरा हूलिया…

Advertisement