Home > विदेश > एक ही कार में क्या कर रहे थे PM Modi और पुतिन? तस्वीर देख 50 % टैरिफ लगाने वाले ट्रंप के उड़े होश

एक ही कार में क्या कर रहे थे PM Modi और पुतिन? तस्वीर देख 50 % टैरिफ लगाने वाले ट्रंप के उड़े होश

SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन के तियानजिन में द्विपक्षीय बैठक के लिए एक ही कार में यात्रा की।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: September 1, 2025 11:17:15 AM IST



SCO Summit 2025: एससीओ नेताओं की बैठक के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi)  और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (putin) चीन के तियानजिन स्थित 5-सितारा रिट्ज़-कार्लटन में अपनी द्विपक्षीय बैठक के लिए एक ही कार में यात्रा की।प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन चीन द्वारा पुतिन को दी गई ऑरस कार में यात्रा करते देखे गए। 

पीएम मोदी ने किया पोस्ट

पीएम मोदी ने कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल पर साथ-साथ गए। उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है।

रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाया

वहीं द्विपक्षीय बैठक के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गले मिलते देखा गया क्योंकि दोनों नेता शंघाई सहयोग संगठन (SCO) नेताओं की बैठक में भाग लेने जा रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पल की एक झलक एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है!”

आतंकवाद को लेकर कही ये बात

तियानजिन में एससीओ सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद को वैश्विक सुरक्षा और मानवता के लिए ख़तरा बताया और इससे निपटने के लिए एकजुटता का आह्वान किया। उन्होंने अल-क़ायदा का मुक़ाबला करने, आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने और सदस्य देशों के साथ संयुक्त पहलों का नेतृत्व करने में भारत की भूमिका पर प्रकाश डाला।

चीन में पाक को PM Modi की सीधी चेतावनी, शहबाज शरीफ से मांगा पहलगाम हमले का जवाब

Video: SCO Summit में पाकिस्तान की भयंकर बेइज्जती, पुतिन से हाथ मिलाने के लिए भागते रहे शहबाज

Advertisement