Home > विदेश > Masood Azhar: ऑपरेशन सिंदूर का हुआ ऐसा असर, सड़क पर कटोरा लेकर भीख मांगने लगा मसूद अजहर

Masood Azhar: ऑपरेशन सिंदूर का हुआ ऐसा असर, सड़क पर कटोरा लेकर भीख मांगने लगा मसूद अजहर

Masood Azhar: मसूद अजहर बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय का पुनर्निर्माण कर रहा है और इसके लिए उसने एक अभियान शुरू किया है। जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद इसके लिए धन इकट्ठा कर रहा है।

By: Sohail Rahman | Published: August 6, 2025 2:17:12 PM IST



Masood Azhar: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिससे पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंक के आकाओं की कमर टूट गई है। पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी संगठनों को करारा झटका लगा है। अब जानकारी सामने आ रही है कि, पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर मुख्यालय के पुनर्निर्माण की एक बड़ी साजिश रच रहा है। मसूद अजहर बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय का पुनर्निर्माण कर रहा है और इसके लिए उसने एक अभियान शुरू किया है। जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद इसके लिए धन इकट्ठा कर रहा है।

पोस्ट में किया गया दावा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इसको लेकर जमात द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया गया है। जिसमें दावा किया गया है कि, सभी लोग मिलकर काम करें। धन इकट्ठा करें, किसी को पता न चले कि किसने कितना धन दान किया है। मसूद ने इस पोस्ट में कहा कि इस अभियान से धरती के कई हिस्से स्वर्ग बन जाएंगे। शहीद हुई मस्जिदें फिर से मुस्कराएंगी और उनकी रौनक लौट आएगी। साथ ही, यह भी कहा गया कि जिहाद के लिए तरस रहे उन दीवानों के लिए नए रास्ते खुलेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारतीय सेना ने बहावलपुर स्थित जैश मुख्यालय ‘सुभान अल्लाह मस्जिद’ को ध्वस्त कर दिया था। इस दौरान मसूद अजहर के परिवार समेत बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए थे।

‘PM Modi को कॉल करूंगा’, अब ब्राजील के राष्ट्रपति ने Trump को किया बेइज्जत? Video देखकर अमेरिका को लगेगा सदमा

ऑपरेशन सिंदूर

22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम की खूबसूरत वादी पर आतंकियों ने हमलाकर 26 निर्दोष पर्टयकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान में 7 मई, 2025 को एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को तबाह-व- बर्बाद कर दिया था। हाल में संसद की मानसून सत्र के दौरान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में छिपे बैठे 100 से आतंकियों कको मार गिराया गया। इसके अलावा, कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। जिससे पाकिस्तान में आतंक की कमर टूट गई है।

भारतीय सेना ने सबसे पहले पाकिस्तान में हवाई हमले करके 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। वहीं, पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के जवाब में पड़ोसी देश के 11 एयरबेस तबाह कर दिए गए।

Hiroshima 80th Anniversary: 80 साल पहले परमाणु हमलों से दहल उठा था Hiroshima-Nagasaki, एक ही झटके में निकल गई थीं लाखों लोगों की चीखें

Advertisement