Home > विदेश > Sheikh hasina को बांग्लादेश में सुनाई गई ऐसी सजा, सुन कांप गए दुनिया भर के नेता, लगाए गए ये गंभीर आरोप

Sheikh hasina को बांग्लादेश में सुनाई गई ऐसी सजा, सुन कांप गए दुनिया भर के नेता, लगाए गए ये गंभीर आरोप

न्यायाधिकरण के दो सदस्य जस्टिस मोहम्मद शफीउल आलम महमूद और जस्टिस मोहम्मद मोहितुल हक इनाम चौधरी हैं। न्यायाधिकरण ने मामले में एक अन्य आरोपी गोविंदगंज, गैबांधा के शकील अकंद बुलबुल उर्फ ​​मोहम्मद शकील आलम को भी दो महीने की सजा सुनाई है।

By: Divyanshi Singh | Published: July 2, 2025 3:04:01 PM IST



Sheikh hasina:बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर तख्तापलट के बाद से कई आरोप लगे हैं। देश छोड़कर भागने के करीब एक साल बाद उन्हें एक मामले में सजा सुनाई गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपदस्थ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत की अवमानना ​​के एक मामले में 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। जस्टिस मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मजूमदार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने बुधवार को यह आदेश पारित किया। उन्हें अन्य मामलों में भी सजा हो सकती है शेख हसीना पर बांग्लादेश में कई मामलों में मुकदमा चल रहा है।

भ्रष्टाचार से लेकर हत्या तक के गंभीर आरोप

 शेख हसीना पर भ्रष्टाचार से लेकर हत्या तक के गंभीर आरोप हैं। शेख हसीना के विरोधियों ने उन्हें भारत से वापस लाने और यहां तक ​​कि उन्हें मौत की सजा देने की मांग की है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने जुलाई में हुए विद्रोह के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध के एक मामले में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और तीन अन्य के खिलाफ आरोप तय करने के लिए सुनवाई शुरू की।

अभी भारत में हैं शेख हसीना

बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने कई बार भारत से शेख हसीना को वापस भेजने का अनुरोध किया है। भारत सरकार ने इन अनुरोधों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। आपको बता दें कि शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध बहुत अच्छे थे, लेकिन उनके बाद इनमें कुछ दूरियां आ गई हैं।

घाना से PM Modi कैसे तोड़ेंगे ‘ड्रैगन का जबड़ा’? Xi Jinping की क्यों 2 जुलाई से अटकी सांसे, जानें क्या है भारत का मास्टर प्लान

Trump की धमकी नहीं आई काम, जोहरान ममदानी ने जीत की तरफ बढ़ाया एक और कदम, अब क्या करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति?

इस देश में 70 फीसदी मुस्लिम आबादी, फिर भी बुर्का और हिजाब पर लगा दिया बैन! चौंकाने वाली है वजह

Advertisement