Home > वायरल > Video: भूख से तड़प रहा था भालू, खाने की तलाश में होटल में घुस गया, फिर जो हुआ…देख कचोट जाएगा कलेजा

Video: भूख से तड़प रहा था भालू, खाने की तलाश में होटल में घुस गया, फिर जो हुआ…देख कचोट जाएगा कलेजा

Viral Video: राजस्थान के सिरोही जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माउंट आबू से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भालू अचानक एक होटल के रिसेप्शन में घुस गया और खाने की तलाश करने लगा।

By: Sohail Rahman | Published: July 26, 2025 3:55:23 PM IST



Viral Video: राजस्थान के सिरोही जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माउंट आबू से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भालू अचानक एक होटल के रिसेप्शन में घुस गया और खाने की तलाश करने लगा। होटल के कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खाने की तलाश में भालू होटल में घुसा

जानकारी के अनुसार, भालू देर रात किसी तरह होटल परिसर में घुस गया और सीधे रिसेप्शन एरिया में पहुंच गया। उसने वहां रखे कुछ खाने के सामान को सूंघा और उन्हें ढूंढने की कोशिश करने लगा। जैसे ही होटल कर्मचारियों ने भालू को देखा, वे तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर भागे और वन विभाग को सूचित किया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचा।



Jaipur Kidnapping Viral Video: जयपुर में दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक का अपहरण करते रहे बदमाश, तमाशबीन होकर वीडियो बनाते रहे लोग

इन इलाकों में बढ़ी भालूओं की संख्या

हाल के दिनों में माउंट आबू क्षेत्र में भालुओं की आवाजाही बढ़ने लगी है। नक्की लेक रोड और आसपास के जंगलों में कई बार भालू और उनके बच्चे देखे गए हैं। कुछ दिन पहले ही एक पर्यटक ने नक्की लेक रोड पर एक भालू को अपने नवजात शावक के साथ घूमते हुए कैमरे में कैद किया था स्थानीय वन विभाग का कहना है कि माउंट आबू का इलाका वन्यजीवों के लिए सुरक्षित आवास स्थल और हाल के वर्षों में यहां भालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। जंगलों में भोजन की कमी के कारण वे रिहायशी इलाकों और होटलों के पास आ जाते हैं।

Hotel Viral Video: होटल के बंद कमरे में प्रेमी के साथ गुलछर्रे उड़ा रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, फिर जो हुआ… सड़क पर.

Advertisement