Kanpur Viral News:उत्तर प्रदेश (Uttar-Pradesh)सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘मिशन शक्ति’ अभियान (Mission Shakti Abhiyan)जारी किया था. इसी ‘मिशन शक्ति’ अभियान ने अपनी सार्थकता सिद्ध की है. यूपी के कानपुर (Kanpur) थाना अरौल में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्र एक भावुक पल का गवाह बन गया है. यहां पति-पत्नी के बीच सालों से चल रहे विवाद का सुख के साथ अंत हुआ है. दोनों ने अपने रिश्ते को एक नया मौका दिया है. इस भावुक पल को देखकर केंद्र पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों की भी आंखे नम हो गई.
टूटे दिल फिर हुए एक
यह मामला उस समय सामने आया जब (Kanpur Viral News) संभियापुर की एक महिला पारिवारिक कलह की शिकायत लेकर मिशन शक्ति केंद्र पहुंची. उसने बातचीत के दौरान बताया कि- काफी दिनों से पति से विवाद चल रहा है. जिसके कारण घर में कलह का माहौल बना हुआ है. दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मिशन शक्ति केंद्र की प्रभारी, महिला उप-निरीक्षक प्रीतांजली ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की. जिसके बाद उन्होंने महिला के पति को थाने बुलवाया और आराम से बैठाकर बातचीत की.
- डर से कांप उठा पूरा गांव! 100 किलो से भारी अजगर ने मचाया हड़कंप, रेस्क्यू टीम भी रह गई दंग; रोंगटे खड़े कर देगी रेस्क्यू की कहानी
Bijnor Snake Rescue: उत्तर-प्रदेश के एक छोटे से नूरपुर छिपरी गांव में उस वक्त चीख…
- महिला है या डेटिंग ऐप! 2 साल में 400 लड़कों को घुमाया उंगलियों पर, सोशल मीडिया पर बताया अनुभव
Relationship Advice: आज की दुनिया में, डेटिंग ऐप्स लोगों के मिलने और रिश्ते बनाने का…
- पोता बना दादी-दादा के सपने की उड़ान, बुढ़ापे में गिफ्ट किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडियापर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग काफी सराहना…
दोनों ने एक संग की नई शुरुआत
दोनों तरफ की शिकायत जानने के बाद काउंसलिंग के दौरान, उप-निरीक्षक प्रीतांजली ने दंपति को पारिवारिक जिम्मेदारियों और रिश्तों के महत्व का एहसास दिलाया. साथ ही दोनों को समझाया कि आपसी प्रेम, विश्वास और सम्मान से ही रिश्ते आगे तक चलते हैं. पुलिस के समझाने के बाद दोनों को अपनी-अपनी गलतियों का एहसास हुआ. इसके बाद दोनों ने अपने बीच के मतभेद को सुलझाया और एक-दूसरे को गले लगाकर माफी मांगी. यह पल इतना भावुक था कि वहां मौजूद मिशन शक्ति केंद्र में मौजूद मिशन शक्ति केंद्र की महिला पुलिसकर्मियों की आंखों में भी आंसू आ गए. प्रभारी प्रीतांजली ने इस दंपति को एक-दूसरे को फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर दोनों को एक नए जीवन की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद दोनों को खुशी-खुशी विदा किया. परिवारों को जोड़ने और रिश्तों को बचाने के लिए पुलिस ने तारीफ के काबिल काम किया.
12 घंटे गार्ड की नौकरी और फिर पढ़ाई, बिना कॉलेज के अब्दुल अलीम बन गया सॉफ्वेयर इंजीनियर!

