Horror Viral Video: Annabelle की कहानी तो आपने सुनी ही होगी। वहीँ इस कहानी पर एक फिल्म भी आई जो काफी भयानक है। फिल्म तो छोड़िए वहीँ अब ये फिल्म सच होती हुई भी नजर आ गई। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। वहीँ, इसमें एक गुड़िया अजीबोगरीब हरकतें करती दिखाई दी। @devilgazing नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि, एक लड़की अपनी गुड़िया के लिए नाश्ता बना रही है। लेकिन वो गुड़िया कुछ ऐसा करती है जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी।
वायरल हुआ भयानक वीडियो
आपको बता दें, इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही लड़की कैमरे की तरफ देखकर बात करना शुरू करती है, वैसे ही पीछे रखी गुड़िया का हाथ अचानक हिलने लगता है। वहीँ पहली बार गुड़िया की आवाज सुनाई देने पर लड़की पलटकर देखती है। फिर उसे कुछ समझ नहीं आता। अगले ही पल जब गुड़िया अपना हाथ हिलाती है, तो लड़की डर के मारे चीखते हुए वहां से भाग जाती है।
स्पेन का वीडियो
यह वीडियो स्पेन का बताया जा रहा है और वीडियो शेयर करने वाले यूज़र ने इसे बिना एडिट किया हुआ बताया है। यूज़र के मुताबिक, इस खौफनाक घटना के बाद बच्ची के माता-पिता डर गए और उन्होंने गुड़िया को घर से निकाल दिया। कई यूज़र्स ने वीडियो में दिख रही गुड़िया की तुलना एनाबेले और चकी जैसी हॉरर फिल्मों की मशहूर गुड़ियों से की है।
https://www.instagram.com/p/DNN2VxYP-El/
यहाँ क्लिक करें…