Home > वायरल > डिलीवरी बॉय ने की अश्लील हरकत! ऑर्डर के बहाने महिला को छूने की कोशिश, CCTV में कैद हुआ Video

डिलीवरी बॉय ने की अश्लील हरकत! ऑर्डर के बहाने महिला को छूने की कोशिश, CCTV में कैद हुआ Video

Blinkit Delivery Boy Viral Video: सोशल मिडिया पर डिलीवरी बॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह महिला को ऑर्डर देने के बहाने गंदी तरह से छूने की कोशिश करता दिख रहा है. महिला ने इस वीडियो को शेयर कर एक्शन लेने की मां की थी.

By: Preeti Rajput | Published: October 7, 2025 12:21:53 PM IST



Blinkit Delivery Boy Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर छोटा हो या बड़ा हर मामला तूल पकड़ लेता है. इस समय इंटरनेट के जरिए लोग अपने साथ हुई हरकत या किसी और के साथ हो रही हरकत सभी का वीडियो बनाकर शेयर कर देते हैं और पूरी दुनिया के सामने अपनी बात रखते हैं. महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ (Eve Teasing) मामला हर जगह संजीदगी का विषय है. महिलाएं हर जगह अपने आपकों अनसेफ महसूस करती हैं.

डिलीवरी बॉय की गंदी हरकत 

दरअसल हाल ही में एक सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में एक ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय (Blinkit Delivery Boy) ने महिला कस्टमर को ऑर्डर देने के बहाने गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा है. उसकी ये शर्मनाक हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. 



वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा बवाल 

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 3 अक्टूबर का है. इस वीडियो को एक्स अकाउंट @eternalxflames_ से शेयर किया गया था. इस सीसीटीवी फुटेज ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. वायरल वीडियो के मुताबिक, करीब शाम साढ़े 5 बजे ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय युवती को डिलीवरी देने आया था. तभी वह ऑर्डर देने के बहाने बार-बार जानबूझकर महिला की ब्रेस्ट छूने की कोशिश कर रहा था. डिलीवरी बॉय की इस हरकत से महिला घबराकर पहले पीछे हट जाती है. 

ताबीज उतारते ही लड़की के भीतर घुसा ‘जिन्न’! करने लगी लाल खून जैसी इस चीज की डिमांड, नहीं मिली तो…

ब्लिंकिट ने डिलीवरी बॉय पर की कार्रवाई

महिला ने इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video पर शेयर कर ब्लिंकिट से सख्त कार्रवाई की मांग की थी. महिला ने दावा किया कि- पहले कंपनी ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था. लेकिन बाद में जब उसने सीसीटीवी फुटेज शेयर किया. तब जाकर कंपनी हरकत में आई. ब्लिंकिट ने कार्यवाई कर डिलीवरी बॉय को अपनी कंपनी से बैन कर दिया है.

Advertisement