Women’s World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के दौरान 5 अक्टूबर को कोलंबो में भिड़ेंगे. दोनों देशों के बीच तनाव और एशिया कप में हाथ मिलाने के विवाद के बाद से ये मुकाबला पहले से ही सुर्खियों में है.
BCCI सचिव ने क्या कहा?
हाल ही में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने इस बात पर चर्चा की थी कि क्या भारतीय महिला टीम अपनी पाकिस्तानी समकक्षों से हाथ मिलाएगी. उन्होंने कहा था कि पुरुषों के एशिया कप (Asia Cup 2025) की तरह हाथ मिलाने की गारंटी नहीं है.
सैकिया ने बीबीसी स्टम्प्ड को बताया कि “मैं कुछ भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता लेकिन दुश्मन देश (पाकिस्तान) के साथ हमारे संबंध पहले जैसे ही हैं. पिछले एक हफ्ते में कोई बदलाव नहीं आया है.”
हाथ मिलाने को लेकर कही ये बात
उन्होंने आगे कहा भारत पाकिस्तान के खिलाफ वह मैच कोलंबो में खेलेगा और सभी क्रिकेट प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. मैं केवल यह आश्वासन दे सकता हूं कि एमसीसी के क्रिकेट नियमों के अनुसार ही सब कुछ किया जाएगा. चाहे हाथ मिलाना हो, चाहे गले मिलना हो, मैं इस समय आपको किसी भी बात का आश्वासन नहीं दे सकता.”
हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए, ऐसा लगता नहीं कि दोनों टीमें महिला वनडे विश्व कप के दौरान हाथ मिलाएंगी.
BCCI के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि BCCI सरकार के साथ जुड़ा हुआ है और टॉस के समय कोई पारंपरिक हाथ मिलाना, मैच रेफरी के साथ कोई फोटोशूट और खेल के अंत में हाथ मिलाना नहीं होगा. एशिया कप में भारतीय पुरुष टीम ने जो नीति अपनाई थी उसका पालन महिला टीमें भी करेंगी.”
भारत-पाकिस्तान महिला मुकाबला मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह महत्वपूर्ण है. अब ध्यान कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम पर होगा कि वे पुरुष टीम की तरह दूरी बनाए रखें या खेल भावना के पारंपरिक संकेतों का पालन करें.
अपने सभी मुकाबले कोलंबो में खेलेगा पाकिस्तान
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से पाकिस्तान की टीम महिला विश्व कप 2025 के सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. टीम इंडिया ने मंगलवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट के पहले मैच में सह-मेजबान श्रीलंका को 59 रनों से हराकर पहली विश्व कप जीत की अपनी शुरुआत की.
9 साल बाद KL Rahul ने दोहराया ये कारनामा, इंग्लैंड के दिग्गज को छोड़ा पीछे
पिछले 11 मुकाबलों में भारतीय टीम की जीत
इस जीत के बाद हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए कोलंबो जाएंगी. महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी 12वीं बार आमने-सामने होंगी. पिछले 11 मुकाबलों में भारतीय टीम की जीत हुई है.