Rishabh Pant Replacement: मैनचेस्टर टेस्ट में क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हुए ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें कम से कम छह हफ़्ते तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना होगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के स्थान पर एक दूसरे खिलाड़ी को जगह दी है। दरअसल चौथे टेस्ट के पहले दिन यॉर्कर पर एक आकर्षक शॉट खेलते हुए पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने वाले पंत सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। अब 31 जुलाई से शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट में उनकी जगह एन. जगदीशन को जगह मिली है।
आखिर कौन हैं एन जगदीशन?
तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन घरेलू क्रिकेट का एक बड़ा नाम हैं, उन्हें पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। नौ साल पहले यानी साल 2016 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से जगदीशन के खेल में लगातार सुधार हुआ है। उन्होंने 52 प्रथम श्रेणी मैचों में 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं। जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल हैं।
🚨 SQUAD UPDATE 🚨
Rishabh Pant ruled out of the 5th Test vs ENG due to a fractured right foot!
N Jagadeesan joins the squad as his replacement! (Tamilnadu Wicketkeeper batter).#INDvsENGTest #RishabhPant #NJagdeesan #INDvsEND #Draw #ENGvIND #ENGvsIND #INDvENG pic.twitter.com/yLO8Q7a7CQ— SPORTS UPDATE 🏏🏏 (@SportsUpdate045) July 27, 2025
आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे
जगदीसन इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी उनका बल्ला खूब चला है। लेकिन पिछले साल के अंत में आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। नीलामी में वे अनसोल्ड रहे।
प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल
पिछले रणजी सीज़न में वे तमिलनाडु के शीर्ष स्कोरर रहे थे, उन्होंने 56.16 की औसत से दो शतकों और पाँच अर्धशतकों सहित 674 रन बनाए थे। जगदीशन का चयन भारतीय टीम में ज़रूर हुआ है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना बेहद मुश्किल है। अगर पंत नहीं खेलते हैं, तो ध्रुव जुरेल का मैदान पर आना तय है, जिन्होंने तीसरे और चौथे मैच में उनकी जगह विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभाली थी।