एक ओर बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पूरे राज्य का माहौल गर्म कर रखा है, तो दूसरी ओर बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने विदेश में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. जहां राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है, वहीं दोहा में वैभव का बल्ला गरजा और उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में तूफानी शतक जमाकर भारत का परचम लहराया. चुनावी गहमागहमी के बीच क्रिकेट फैंस के लिए यह पारी किसी सरप्राइज़ से कम नहीं रही. क्योंकि वैभव ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से दुनिया भर की निगाहें अपनी ओर खींच लीं.
32 गेंदों में जड़ा शतक
वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दोहा में 318 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 10 चौकों और नौ छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ शतक जड़ा. सूर्यवंशी ने 343 के स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों में 11 चौकों और 16 छक्कों सहित कुल 144 रन बनाए. इससे पहले, सूर्यवंशी ने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा किया था. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य दूसरे ओवर में एक रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
अपनी पारी के दौरान, वैभव ने दोहा में अपनी धमाकेदार फॉर्म जारी रखी. उन्होंने मोहम्मद जवादुल्लाह के ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया और उस ओवर में कुल 20 रन बनाए.
वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में दो ज़बरदस्त पारियाँ खेली हैं.
35 गेंदों में शतक – बनाम गुजरात टाइटन्स (GT) आईपीएल
32 गेंदों में शतक – बनाम संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
इतिहास में दर्ज हुआ नाम
टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई बल्लेबाज़ों ने तेज़ शतक लगाए हैं, लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने 35 गेंदों से कम समय में दो शतक नहीं लगाए हैं। यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करके, वैभव ने खुद को भविष्य का सुपरस्टार घोषित कर दिया है.
IPL Auction 2026: इस बार भी विदेश में होगी आईपीएल की नीलामी, यहां जानें तारीख और वेन्यू