Odi World Cup 2027: BCCI और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को सौंपकर भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत की है. यह फैसला न केवल कप्तानी में बदलाव है, बल्कि रोहित और विराट कोहली के 2027 विश्व कप में खेलने की संभावनाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है. दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि भविष्य के लिए एक युवा कप्तान तैयार करना बेहद ज़रूरी है.
बढ़ती उम्र के कारण लिया गया फैसला ?
अगरकर और BCCI के इस फैसले के पीछे मुख्य कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली की बढ़ती उम्र और सबसे महत्वपूर्ण, उनके मैच अभ्यास की कमी बताई जा रही है. चूंकि दोनों दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैचों से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए अब उनके पास केवल वनडे फॉर्मेट ही बचा है.
Mohammad Kaif: रोहित शर्मा को 2027 तक कप्तान बने रहना चाहिए था, शुभमन गिल पर ज़्यादा बोझ गलत
गावस्कर ने बताया कि इंटरनेशनल कैलेंडर में वनडे मैचों की संख्या कम होने के कारण रोहित के 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने की संभावना कम है. बाइलेटरल सीरीज में ज़्यादातर टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैच होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर रोहित शर्मा साल में सिर्फ़ 5-7 वनडे ही खेलेंगे, तो उन्हें वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए ज़रूरी अभ्यास नहीं मिल पाएगा. अगर टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है, तो शुभमन गिल को तैयार करने के लिए यह फ़ैसला लिया गया.
बुरी ख़बरों के लिए तैयार रहें
BCCI के सख़्त निर्देशों के बावजूद, रोहित और कोहली घरेलू क्रिकेट (विजय हज़ारे ट्रॉफी) खेलने से कतरा रहे हैं. गावस्कर ने कहा कि अगर उन्हें वनडे फ़ॉर्मेट में बने रहना है, तो उन्हें और अभ्यास करने की ज़रूरत है. गावस्कर ने साफ़ तौर पर कहा कि टीम हमेशा पहले आती है, और रोहित शर्मा इस फ़ैसले से सहमत होंगे क्योंकि टीम को दो साल आगे की सोचनी होती है. उन्होंने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी ने फैसला नहीं लिया है और यह नहीं कह सकता कि वह अगले दो साल के लिए तैयार रहेगा, तो उसे बुरी ख़बरों के लिए तैयार रहना चाहिए.
पाकिस्तान से जीत के बाद अब होंगे भारतीय महिला टीम के बड़े मुक़ाबले, देखें Head-2-Head