इसके साथ ही 22 साल की येशे ने आठ विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनकर T20 इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया है. येशे को पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए लाया गया है. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर फ्यो वाई को क्लीन बोल्ड करके शानदार शुरूआत की है. उसी ओवर में उन्होंने बिना कोई रन दिए क्याव लिन थू लिन आंग को भी आउट किया था. अपने दूसरे ओवर में उन्होंने खिन ऐ को आउट किया और सिर्फ तीन रन दिया था. तीसरे ओवर में येशे ने दो और विकेट लिए और आखिरी ओवर में उन्होंने दो और विकेट लेकर आठ विकेट लेने का ऐतिहासिक कारनामा पूरा किया है.
पिछला रिकॉर्ड
इससे पहले पुरुषों के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ दो गेंदबाजों ने सात विकेट लिए थे. स्याजरुल इद्रस (2023 में मलेशिया के लिए चीन के खिलाफ 7/8) और अली दाऊद (2025 में बहरीन के लिए भूटान के खिलाफ 7/19) दिया था.
Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में बिगड़ने वाला है मौसम, नये साल से पहले बारिश का अलर्ट
वहीं महिलाओं के T20 इंटरनेशनल और कुल मिलाकर T20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 7/0 है, जो 2024 में इंडोनेशिया की रोमालिया ने मंगोलिया के खिलाफ हासिल किया था. चार अन्य गेंदबाजों ने भी महिलाओं के T20I में सात विकेट लिए है. फ्रेडरिक ओवरडिज्क (नीदरलैंड्स, फ्रांस के खिलाफ 7/3), एलिसन स्टोक्स (अर्जेंटीना, पेरू के खिलाफ 7/3), और सामंथी दुनुकेडेनिया (साइप्रस, चेक गणराज्य के खिलाफ 7/15)। उन्होंने 2022 में डेब्यू किया था.
‘पहले अपनी खुशी कैसे…’, अरबाज खान संग तलाक पर अपनो ने भी मलाइका का किया था विरोध, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा..!
हालांकि सोनम येशे ने अब इन सभी को पीछे छोड़ दिया है और आठ विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने जुलाई 2022 में मलेशिया के खिलाफ T20I में डेब्यू किया था और उस मैच में 3/16 का आंकड़ा दर्ज किया था. अब तक अपने करियर में उन्होंने 34 T20 इंटरनेशनल मैचों में 37 विकेट लिए है.