Home > खेल > शादी कैंसिल होने के बाद क्रिकेट के लिए पसीना बहाती दिखीं स्मृति मंधाना, भाई ने शेयर किया फोटो

शादी कैंसिल होने के बाद क्रिकेट के लिए पसीना बहाती दिखीं स्मृति मंधाना, भाई ने शेयर किया फोटो

Smriti Mandhana Cricket Training Photo: शादी कैंसिल करने की घोषणा करने के बाद स्मृति मंधाना ने अब क्रिकेट के लिए तैयारी शुरू कर दी है. उनके भाई श्रवण मंधाना ने फोटो शेयर कर इसकी पुष्टि की है.

By: Sohail Rahman | Published: December 8, 2025 9:18:28 PM IST



Smriti Mandhana Cricket Training Start: म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) से शादी कैंसिल होने के बाद इंडिया की उप कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने क्रिकेट ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है. वह जल्द ही श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज़ में कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी करेंगी, जो T20 वर्ल्ड कप ( ICC Women’s T20I World Cup 2026) की तैयारी का काम करेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले मंधाना ने शादी कैंसिल होने की बात कन्फर्म की थी और क्रिकेट के प्रति अपने कमिटमेंट पर ज़ोर दिया था.

क्रिकेट ट्रेनिंग पर लौटीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana returns to cricket training)

कम्पोज़र पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी कैंसिल होने की घोषणा के बाद इंडिया की वाइस-कैप्टन स्मृति मंधाना क्रिकेट ट्रेनिंग पर लौट आई हैं. उन्हें एक प्राइवेट जगह पर प्रैक्टिस करते देखा गया. उनके भाई श्रवण मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक फ़ोटो शेयर की जिसमें स्मृति पूरे क्रिकेट गियर में थ्रोडाउन का सामना करती दिख रही हैं. दिल वाले इमोजी के साथ यह फ़ोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से अटेंशन पाने लगी. और लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है.

महिला वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई थी (Played a key role in the Women’s World Cup)

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women’s ODI World Cup 2025) की जीत में अहम रोल निभाने वाली स्मृति श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की T20I  सीरीज में कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी करने वाली हैं. यह सीरीज 21 से 30 दिसंबर तक विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेली जाएगी. ये मैच अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर होंगे. स्मृति 9 जनवरी से नवी मुंबई में शुरू होने वाली विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान भी होंगी.

यह भी पढ़ें :- 

IND vs SA 1st T20: कल कैसी रहेगी कटक की पिच? कैसा रहेगा मौसम; मैच से पहले जान लीजिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

शादी कैंसिल करने पर क्या पोस्ट लिखा? (What post did you write on cancelling the wedding?)

इंस्टाग्राम पर शादी कैंसिल होने पर बात करते हुए मंधाना ने लिखा कि मुझे यह स्पष्ट करना है कि शादी कैंसिल हो गई है. इसके अलावा, उन्होंने दोनों परिवारों के लिए प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की और क्रिकेट के प्रति अपने कमिटमेंट पर ज़ोर दिया, यह कहते हुए कि इंडिया को रिप्रेजेंट करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

इसके अलावा, पलाश मुच्छल ने भी एक पब्लिक स्टेटमेंट दिया, जिसमें लिखा कि उन्होंने रिश्ते से आगे बढ़ने का फैसला किया है और उस समय को अपनी ज़िंदगी के सबसे मुश्किल दौर में से एक बताया.

पलाश मुच्छल ने क्या लिखा? (What did Palash Muchhal write?)

पलाश मुच्छल ने अपने रिश्ते के बारे में फैल रही “बेबुनियाद अफ़वाहों” के ख़िलाफ़ अपील की और झूठी या बदनाम करने वाली बातें फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन की चेतावनी दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शादी पहले 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, लेकिन हेल्थ इमरजेंसी की वजह से इसे टाल दिया गया. शादी की सुबह मंधाना के पिता को दिल की दिक्कतों की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, और रिपोर्ट्स के मुताबिक मुच्छल को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

जेमिमा ने स्मृति को किया पूरा सपोर्ट (Jemima fully supported Smriti)

शादी के टलने से शुरू में रीशेड्यूल होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन कोई नई तारीख अनाउंस नहीं की गई. दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपना प्री-वेडिंग कंटेंट हटाना शुरू कर दिया. इस बीच, स्मृति को इस दौरान उनकी इंडिया टीम की साथियों से ज़बरदस्त सपोर्ट मिला है. मिडिल-ऑर्डर बैट्समैन जेमिमा रोड्रिग्स ने तो स्मृति के साथ रहने और सपोर्ट देने के लिए विमेंस बिग बैश लीग से नाम भी वापस ले लिया.

यह भी पढ़ें :- 

दोस्त के लिए करोड़ों की लीग को मारी ठोकर! क्रिकेट जगत की एक ऐसी दोस्ती; जिसे देख आप भी कहेंगे ‘बस एक ऐसा ही दोस्त…

Advertisement