IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की. इस टीम को IPL का खिताब जीतने के लिए 17 सालों का इंतजार करना पड़ा. इस सीजन से पहले RCB की टीम ने कई बड़े नामों पर दांव खेला, कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक रहा, तो कुछ खिलाड़ियों ने निराश किया. अब जैसे-जैसे IPL 2026 के लिए नीलामी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे RCB की टीम में बड़े बदलावों के संकेत मिल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि RCB की टीम IPL 2026 के ऑक्शन से पहले इस टीम से कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ किया जा सकता है.
RCB की टीम अगले सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन के तमगे के साथ टूर्नामेंट में उतरने वाली है. ऐसे में अगर अपने खिताब को अपने पास बरकरार रखना है, तो फिर से RCB को तूफानी खेल दिखाना होगा. ऐसे में जरुरी है कि RCB की टीम अपनी कमज़ोर कड़ियों को दुरुस्त करे और फिर IPL 2026 में उतरे.
1. मयंक अग्रवाल
RCB ने IPL 2025 में देवदत्त पडीक्कल के चोटिल होने के बाद मयंक अग्रवाल को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था. पडीक्कल ने चोट से पहले 10 मैचों में 247 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे.
मयंक, जो IPL के अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने IPL 2025 में RCB के लिए केवल 4 मैच खेले और 94 रन बनाए. उनका औसत 31.66 और स्ट्राइक रेट 148.43 रहा, जो कि खराब नहीं था. लेकिन पडीक्कल की अगली सीजन में वापसी लगभग तय मानी जा रही है. ऐसे में RCB मैनेजमेंट मयंक को रिलीज़ कर सकता है.
2. लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को RCB ने IPL 2025 की मेगा नीलामी में ₹8.75 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने 10 मैचों में मात्र 112 रन बनाए और सिर्फ 2 विकेट लिए. उनका औसत रहा सिर्फ और सिर्फ 16.00 का. सीज़न के बीच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, और फिर टिम डेविड के चोटिल होने पर उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई. लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. ऐसे में अगले सीज़न के लिए RCB उन्हें रिलीज़ कर सकती है और किसी दूसरे ज्यादा प्रभावशाली ऑलराउंडर की तलाश कर सकती है.
ये भी पढ़ें-Virat Kohli IPL Retirement: विराट कोहली का IPL को अलविदा ? रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
3. रसिख सलाम
जम्मू-कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ रसिख सलाम दार को RCB ने ₹6 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उन्हें IPL 2025 में केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला. टीम में पहले से मौजूद जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार, और यश दयाल जैसे तेज गेंदबाज़ों के बीच रसिख को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल रहा. अब तक के IPL करियर में रसिख ने 13 मैचों में 10 विकेट लिए हैं, औसत 40.90 और इकोनॉमी 10.62 रही है. उनकी भारी कीमत और सीमित उपयोगिता को देखते हुए, RCB उन्हें भी अपनी टीम से रिलीज़ कर सकती है.
ये भी पढ़ें-AFG vs BAN: LIVE मैच में अफगानी खिलाड़ी के साथ हुआ बड़ा हादसा, व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा बाहर