Mohammed Siraj: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन भेज दिया है। बता दें, सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट चटकाए और इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई है। सिराज के साथ आकाशदीप ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। वहीं, भारत ने दिन खत्म होने तक अपनी दूसरी में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं और 244 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
सिराज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए
मोहम्मद सिराज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब वह इंग्लैंड में 5 विकेट हॉल लेने वाले 5वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जैक क्रॉउली, जो रूट, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर को पवेलियन भेजा। बता दें, उनसे पहले अमर सिंह, चेतन शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं। सिराज साल 1993 के बाद एजबेस्टन में 6 विकेट लेने वाले पहले मेहमान गेंदबाज बन गए हैं।वहीं, सिराज के करियर का चौथा 5 विकेट हॉल है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में 6/15 के बाद ये उनका दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है।
जेमी स्मिथ ने कराई इंग्लैंड की वापसी
सिराज के कहर से बचते हुए इंग्लैंड की टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने मैच में वापसी कराई है। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 207 गेंदों में नाबाद 184 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 4 छक्के भी लगाए। बता दें, स्मिथ ने हैरी ब्रुक (126 रन) के साथ 303 रनों की शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड की टीम को मजबूत किया है।
मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब भी टीम को उनकी जरूरत होती है, वह सामने आते हैं। एजबेस्टन में उनका यह ऐतिहासिक प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार बन गया है। वहीं, दिन खत्म होने तक भारत की दूसरी पारी में लोकेश राहुल 28 रन और करुण नायर 7 रन बनाकर क्रीज पर थे। टीम ने एकमात्र विकेट यशस्वी जायसवाल (28 रन) के रूप में गंवाया, जिन्हें जोश टंग ने आउट किया।